Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हकीमी छोड़ चलाने लगा घर में असलहा फैक्ट्री, थाने से 100m दूर ही चल रहा था अवैध धंधा; पाक से कनेक्शन का शक

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 10:49 PM (IST)

    लखनऊ के मलिहाबाद में हकीम सलाउद्दीन के घर पर पुलिस ने छापा मारकर अवैध हथियार कारतूस और जानवरों की खालें बरामद कीं। वह घर में हथियार बनाने की फैक्ट्री चला रहा था और लखनऊ समेत कई राज्यों में हथियारों की सप्लाई करता था। पुलिस को उसके पाकिस्तान कनेक्शन का भी संदेह है क्योंकि वह कुछ दिन पहले कश्मीर गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    हकीमी छोड़ चलाने लगा घर में असलहा फैक्ट्री

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। मोहर्रम से पहले राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में हकीम सलाउद्दीन के घर से पुलिस ने गुरुवार रात छापा मारकर अवैध असलहे, कारतूस और जानवरों की खाले बरामद की हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि यह घर मलिहाबाद थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हकीम यहां हथियार बनाने की फैक्ट्री चला रहा था और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। गिरफ्तार करने के बाद उससे पुलिस अब इस धंधे में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है। वह लखनऊ समेत कई राज्यों में हथियारों की सप्लाई करता था।

    उसका पाकिस्तान से भी कनेक्शन खंगाला जा रहा है, क्योंकि कुछ दिन पहले वह कश्मीर गया था। सलाउद्दीन मिर्जागंज कस्बे में लंबे समय से अवैध हथियार फैक्ट्री लंबे समय से चला रहा था। कई वर्षों पहले वह हकीम था, इसलिए लोग उसे हकीम के नाम से जानते थे।

    असलहा सप्लाई के धंधे में आने के उसे लाला नाम से जाना जाने लगा। डीसीपी उत्तरी गोपाल चौधरी ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक घर में अवैध असलहे व कारतूस बनाए जाते हैं। छापा मारने के दौरान घर में सलाउद्दीन के साथ दो महिलाएं भी मौजूद थीं।

    पुलिस ने जैसे सलाउद्दीन से पूछताछ शुरू की तो सीने में दर्द का बहाना कर नाटक करने लगा। पुलिस को घर में हथियारों के साथ हिरन और बारहसिंहा की खालें भी बरामद हुई हैं। इससे पुलिस को वन्यजीव तस्करी भी करने का संदेह हुआ है।

    पुलिस ने घर से तीन पिस्टल, तीन देशी तमंचा, एक राइफल, सात एयरगन, 18 कारतूस 315 बोर, 68 कारतूस 0.22 एमएम, 40 खोखे 0.22 एमएम, 30 कारतूस 312 बोर, छह बांका बरामद किए हैं। सलाउद्दीन को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसकी पत्नी, बेटी और बेटे से भी पूछताछ की है। सलाउद्दीन की पत्नी शिक्षिका, दोनों बेटियां बीटेक की हुई है।