Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lokbandhu Hospital Fire: लखनऊ के अस्पताल में क्यों लगी आग? जांच करेगी 5 सदस्यीय कमेटी, 15 दिनों में सौंपेगी रिपोर्ट

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Tue, 15 Apr 2025 08:19 PM (IST)

    लखनऊ के लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में आग लगने की घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने पांच सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। यह कमेटी 15 दिनों में रिपोर्ट सौंपेगी जिसके बाद कार्रवाई होगी। जांच का उद्देश्य आग लगने के कारणों का पता लगाना और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकना है।

    Hero Image
    लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग। (फोटो सोर्स- एएनआई)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में सोमवार की रात को आग लगने की घटना की जांच के आदेश सरकार ने दिए हैं। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं के महानिदेशक की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है। यह कमेटी 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट देगी। जिसके बाद शासन स्तर से आगे की कार्यवाही की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दिए निर्देश

    उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रमुख सचिव से कहा है कि कमेटी गठित कर आग लगने की प्राथमिक कारणों की जांच कराएं। किसी प्रकार की लापरवाही से आग लगी है तो दोषी की पहचान की जाए तथा भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना न घटित हो इसके लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।

    इस पांच सदस्यीय जांच कमेटी में चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं के महानिदेशक अध्यक्ष बनाए गए हैं। चिकित्सा सेवाएं के अपर निदेशक (विद्युत) सदस्य सचिव तथा विद्युत सुरक्षा निदेशालय के निदेशक, चिकित्सा शिक्षा के अपर निदेशक तथा अग्निशमन विभाग के महानिदेशक द्वारा नामित अधिकारी कमेटी के सदस्य होंगे।

    ये भी पढ़ें - 

    Lokbandhu Hospital Fire: लखनऊ के अस्पताल में कैसे भड़की आग की लपटें, क्या कह रहे हैं अधिकारी?