Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Highway: यूपी में एक और फोरलेन अगस्त तक पूरा हो जाएगा, लखनऊ और इन जिलों से होगी सीधी कनेक्टिविटी

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 04:40 PM (IST)

    लखनऊ से हरदोई के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग का काम अगस्त तक पूरा होने की उम्मीद है। एनएचएआइ काकोरी में रोड ओवर ब्रिज का काम भी जल्द पूरा करेगा। इस परियोजना के पूरा होने से लखनऊ से हरदोई शाहजहांपुर और बरेली का सफर आसान हो जाएगा। यह हरदोई रोड को चार लेन का बनाया जा रहा है जिसमें 85 किमी सड़क का काम पूरा होने का दावा किया गया है।

    Hero Image
    हरदोई फोर लेन अगस्त माह में हो जाएगा तैयार, आरओबी का काम बाकी।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। अब ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) लखनऊ से हरदोई के पहले पड़ने वाले बालाजी मंदिर तक राष्ट्रीय राजमार्ग का काम करीब-करीब पूरा कर चुका है।

    काकोरी में रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) का काम अभी चल रहा है। एनएचएआइ का दावा है कि अगस्त माह में ही काम पूरा कर लिया जाएगा। बरसात के कारण जरूर काम धीमा हुआ है।

    इसके तैयार होते ही लखनऊ से हरदोई, शाहजहांपुर और बरेली का सफर सुविधाजनक हो जाएगा। 29 जुलाई को डीएम विशाख जी ने हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग का काम पूरा करने निर्देश जल्द दिए थे।

    हरदोई रोड चार लेन की बनाई जा रही है। लखनऊ एनएचएआइ के अधिकार क्षेत्र में 85 किमी. की सड़क है। इस पर काम पूरा करने का दावा किया जा रहा है। योजना देख रहे अफसरों के मुताबिक 98 प्रतिशत से अधिक काम हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि डीएम निरीक्षण के दौरान दस दिन में बचे हुए कार्य को पूरा करने की बात कही गई थी लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण काम अभी शत प्रतिशत नहीं हो सका है। दावा किया जा रहा है कि बरसात बंद होते ही काम एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा।

    भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ 731) लखनऊ से पलिया के बीच राजमार्ग का निर्माण पूरा कर चुका है। अभी तक हरदोई से शाहजहांपुर व उसके आगे तो फोन लेन था लेकिन लखनऊ से हरदोई के बीच फोर लेन की सुविधा नहीं थी। यह पूरा प्रोजेक्ट करीब 4,584.687 करोड़ का है। सफर के दौरान अभी बल्लीपुर में टोल एनएचएआइ वसूल रहा है।

    अब अगस्त के अंतिम सप्ताह से सहिजना गांव के पास टोल लेने की तैयारी है। यहां प्राधिकरण द्वारा टोल बनकर तैयार हो गया है। यहां अभी बेहदी नदी, नौबस्ता काकोरी में रोड ओवर ब्रिज बनाने का काम अपने अंतिम चरण में है। साथ ही सर्विस लेन का काम चल रहा है।

    लखनऊ के सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि यह फोर लेन रोड भारी वाहनों के लिए और सुखद सफर का अहसास कराएगी। उन्होंने बताया कि शाहजहांपुर से पलिया के बीच दो लेन का हाईवे बनाया गया है, जो 89 किमी. का होगा। भविष्य में इसे फोन लेन करने की गुंजाइश रखी गई है। इसकी लागत 847.945 करोड़ आ रही है।