Hajj Yatra: आवेदन करने वाले सभी 18 हजार 760 आवेदकों काे मिलेगा हज जाने का मौका, 20 अगस्त तक जमा करनी होगी पहली किस्त
लखनऊ से हज यात्रा पर जाने वाले सभी 18760 आवेदकों का चयन हो गया है। प्रदेश का कोटा 29 हजार सीटों का था जिसमें 10240 सीटें खाली रह गईं। चयनित यात्रियों को 20 अगस्त तक 152300 रुपये की पहली किस्त जमा करनी होगी। भुगतान ऑनलाइन या बैंक में किया जा सकता है और 25 अगस्त तक जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। आवेदन करने वाले प्रदेश के सभी 18,760 आवेदक हज यात्रा के लिए जाएंगे। प्रदेश में हज का कोटा 29 हजार सीटों का था, इनमें से 10,240 सीटें रिक्त रह गईं हैं। गुरुवार को हज कमेटी ऑफ इंडिया ने सभी का चयन कर लिया है। चयनित यात्रियों को अब 1,52,300 रुपये की अग्रिम राशि 20 अगस्त तक जमा करनी होगी। हज कमेटी आफ इंडिया की मुंबई में हुई आनलाइन लाटरी में सभी चयनित किए गए।
राज्य हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि पहली किस्त स्टेट बैंक या यूनियन बैंक में जमा की जा सकती है। इसके अलावा हज कमेटी की वेबसाइट और ‘हज सुविधा’ एप पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआइ के जरिए भी भुगतान संभव है। वेबसाइट पर उपलब्ध सूची से अपना कवर नंबर और बैंक रेफरेंस नंबर देखकर ‘पे-इन स्लिप’ डाउनलोड करनी होगी।
भुगतान की रसीद, पासपोर्ट की प्रमाणित प्रति, मेडिकल प्रमाणपत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज 25 अगस्त तक हज कमेटी के पोर्टल पर अपलोड करें या राज्य हज कमेटी के कार्यालय में डाक या स्वयं जाकर जमा करें। निर्धारित समय सीमा में धनराशि और दस्तावेज जमा न करने पर आवेदन स्वतः निरस्त कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।