देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थानों में शामिल है लखनऊ का गुडंबा थाना
केंद्रीय टीम ने नवंबर और दिसंबर महीने में थानों का निरीक्षण किया जिसमें क्वालिटी काउंसलिंग ऑफ इंडिया की देशभर के थानों की लिस्ट में गुडंबा थाने को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
लखनऊ (जागरण संवाददाता)। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना गुडंबा का चयन देशभर के सर्वश्रेष्ठ तीन थानों में हुआ है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर क्वालिटी काउंसलिंग ऑफ इंडिया ने पिछले वर्ष थानों का औचक निरीक्षण किया था। देशभर के थानों की 80 मानकों पर जांच हुई थी, जिसमें लखनऊ के गुडंबा थाना को यह उपलब्धि मिली। एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि छह जनवरी को मध्यप्रदेश स्थित बीएसएफ अकादमी में इंस्पेक्टर गुडंबा रामसूरत सोनकर को गृहमंत्री राजनाथ सिंह सम्मानित करेंगे।
ऑल इंडिया डीजी और आइजी कांफ्रेंस में टॉप टेन थानों के चयन को लेकर चर्चा हई थी, जिसके बाद गृह मंत्रालय के निर्देश पर थानों का निरीक्षण किया गया। केंद्रीय टीम ने नवंबर और दिसंबर महीने में थानों का निरीक्षण किया। जिसमें क्वालिटी काउंसलिंग ऑफ इंडिया की देशभर के थानों की लिस्ट में गुडंबा थाने को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
इसलिए चुना गुडंबा थाना: गुडंबा थाने में अन्य थानों की अपेक्षा हर काम बेहतरीन ढंग से किया जाता है। केंद्रीय टीम ने जिन 80 मानकों पर थाने को परखा था, उसमें थाना कार्यालय में रिकॉर्ड के रखरखाव, साफ-सफाई, ऑनलाइन एफआइआर, ऑनलाइन जीआरएस, शिकायतों का निस्तारण, लंबित विवेचना का निस्तारण, जन शिकायतों का निस्तारण, पुलिसकर्मियों का जनता के प्रति व्यवहार समेत अन्य बिंदुओं पर गुडंबा थाने का स्टाफ, रिकॉर्ड समेत अन्य चीजें खरी उतरीं।
अब 97 पुलिसकर्मियों की अलग होगी पहचान: किसी भी टीम को लीड करने वाला लीडर तभी सफल होता है जब स्टाफ उसका पूरा सहयोग करता है। इस बात को साबित कर दिखाया है गुडंबा थाने के पुलिसकर्मियों ने। यहां इंस्पेक्टर के अतिरिक्त 12 पुरुष दारोगा, एक महिला दारोगा, एक एचसीपी, चार दीवान, 13 महिला सिपाही और 65 पुरुष सिपाही हैं। सभी इंस्पेक्टर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हैं। गुडंबा थाने के पुलिसकर्मियों का कहना है कि इंस्पेक्टर का आदेश उनके लिए भगवान के आदेश के सामान होता है। ऐसे ही तमाम बातें गुडंबा थाने के स्टाफ में हैं, जिससे यह थाना देशभर में टॉप थ्री में चुना गया है।
इंस्पेक्टर गुडंबा को दो बार मिल चुका है गैलेंट्री अवार्ड: इंस्पेक्टर गुडंबा राम सूरत सोनकर को दो बार गैलेंट्री अवार्ड भी मिल चुका है। आगरा में एसओजी प्रभारी के रूप में पुलिस मुठभेड़ में इंस्पेक्टर रामसूरत सोनकर ने बदमाशों को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में गोली लगने से वह घायल भी हो गए थे। वहीं हाथरस में भी व्यापारी को अपहरण कर ले जा रहे बदमाशों को भी उन्होंने मार गिराया था। तत्कालीन राज्यपाल बीएल जोशी ने उन्हें गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया था। दूसरी बार तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने उन्हें सम्मानित किया था।
पुलिसकर्मियों की खुशियां और बढ़ी: देशभर के टॉप 10 थानों में तीसरे स्थान पर चयन के बाद से गुडंबा थाने के पुलिसकर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस उत्साह के बीच इंस्पेक्टर ने मिठाई बंटवाकर खुशी और बढ़ा दी। उन्होंने साथी पुलिसकर्मियों को अपने हाथ से मिठाई खिलाई। वहीं अधिकारियों ने भी पूरे थाने को बधाई दी।
यह भी पढ़ें: मदरसे में लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने वाले मैनेजर पर एक और मुकदमा
क्या कहते हैं अधिकारी: एडीजी कानून व्यवस्था आनंद कुमार कहते हैं, गुडंबा थाने का चयन देश के सर्वश्रेष्ठ तीन थानों में किया गया है। यह प्रदेश और लखनऊ पुलिस के साथ हमारे लिए गर्व की बात है। गृह मंत्रलय द्वारा डीजी और आइजी स्तर के अधिकारियों की प्रेस कांफ्रेंस हुई थी, उसी में तय हुआ था कि भारत के दस सर्वश्रेष्ठ थानों का चयन किया जाएगा। गृहमंत्री राजनाथ सिंह इंस्पेक्टर गुडंबा को छह जनवरी को सम्मानित करेंगे।
वहीं एसएसपी दीपक कुमार के अनुसार, सर्वोत्तम थाना चुने जाने पर इंस्पेक्टर गुडंबा बधाई के पात्र हैं। लखनऊ पुलिस के लिए यह गर्व की बात है, इससे पुलिस का आत्मबल और बढ़ा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।