Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मदरसे में लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने वाले मैनेजर पर एक और मुकदमा

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Wed, 03 Jan 2018 11:22 AM (IST)

    मदरसे का संचालक छात्राओं को बंधक बनाकर उनके साथ यौन शोषण कर रहा था, पड़ोसियों ने इसकी शिकायत एसएसपी से की थी।

    मदरसे में लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने वाले मैनेजर पर एक और मुकदमा

    लखनऊ (जागरण संवाददाता)। यासीनगंज स्थित मदरसा जामिया खदीजतुल कुबरा लिलबनात में छात्राओं के यौन शोषण के मामले में आरोपित संचालक तैयब जिया के खिलाफ पहले से दर्ज दुष्कर्म के मुकदमे में आइपीसी की धारा 376 एन बढ़ाई गई है।

    दुष्कर्म पीड़ित छात्रा ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया है कि आरोपित संचालक पिछले तीन साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। एएसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी के मुताबिक इसी आधार पर धारा बढ़ाई गई है। उन्होंने बताया कि एक दुष्कर्म व पांच छेड़खानी की पीड़िताओं के बयान न्यायालय में दर्ज हो गए हैं। इसके अतिरिक्त महिला पुलिस और भी मदरसों की छात्राओं से पूछताछ की तैयारी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक पांच छात्राओं ने छेड़खानी व एक ने दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के बाद मदरसे की सभी 52 छात्राएं अपने परिवारीजनों के साथ जा चुकी हैं। आरोपित मदरसा संचालक तैयब जिया के खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही हैं। उधर, पीड़ित परिवारों ने भी आरोपित के खिलाफ कठोर दंड की मांग की है।

    यह भी पढ़ें: यूपी के स्कूलों में घटा दी गई 13 छुट्टियां, पढ़ाई के दिन बढ़े

    गौरतलब है कि मदरसे का संचालक छात्राओं को बंधक बनाकर उनके साथ यौन शोषण कर रहा था। पड़ोसियों ने इसकी शिकायत एसएसपी से की थी। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने मदरसे पर छापेमारी करके छात्रओं को सकुशल मुक्त कराया था और मदरसा संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बच्चियों को उनके परिवार को सौंप दिया था।

    यह भी पढ़ें: लखनऊ में चालान को लेकर भिड़े पार्षद और दारोगा, समर्थकों ने किया हंगामा