Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    लखनऊ में ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर जीएसटी दल ने मारा छापा, करीब 40 लाख का माल जब्त

    By Vrinda SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 23 Apr 2022 11:11 AM (IST)

    लखनऊ में गुरुवार की देर शाम ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर जीएसटी के अफसरों ने छापा मारा। इस दौरान उन्‍होंने 40 लाख का माल जब्त कर लिया। जीएसटी अफसराें का आरोप ...और पढ़ें

    ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर जीएसटी टीम ने 40 लाख का माल जब्‍त किया।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। ईद के मद्देनजर चोरी कर मुंबई से लाया जा रहा लाखों का रेडीमेड गारमेंट, आर्टीफीशियल ज्वलेरी और मोबाइल एसेसरीज को बीते गुरुवार की देर शाम जीएसटी टीम ने ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया। लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से दो कोच में भारी संख्या में लाए गए इस माल को प्रवर्तन टीम ने पकड़ लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीएसटी अफसराें का आरोप है कि रेलवे के पार्सल कर्मचारियों ने सहयोग नहीं किया। काफी देर हंगामा करते रहे। इस दौरान कोई अधिकारी प्रवर्तन टीम की मदद के लिए सामने नहीं आया। बिना टैक्स चुकाए करीब 600 नग माल पकड़ा गया। टैक्स चोरी का करीब 30 से 40 लाख रुपया जमा होने के आसार हैं।

    एडिशनल कमिश्नर केके उपाध्याय के निर्देश पर सूचना के आधार पर ज्वाइंट कमिश्नर अखिलेश कुमार सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर संजय कुमार भदौरिया, डिप्टी कमिश्नर संजय कुमार आर्य, असिस्टेंस कमिश्नर अखिलेश कुमार मिश्रा, असिस्टेंस कमिश्नर दीप्ति अग्रवाल, घनश्याम द्विवेदी, आशीष गुप्ता और कुमार अंकित की टीम ने घेराबंदी की।

    ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12107 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के दो बोगियों की जांच शुरू की। माल को टीम ने अपने कब्जे में ले लिया। ज्वाइंट कमिश्नर एके सिंह ने बताया कि 30 से 40 लाख की कर चोरी सामने आई है। जांच जारी है। शनिवार शाम तक बंडल खोलकर पूरे माल की जांच की जाएगी।

    सरकारी कार्म में पार्सल कर्मियों ने खड़ी की बाधा : ज्वाइंट कमिश्नर जीएसटी टीम का आरोप है कि काफी देर तक माल को पार्सल कर्मियों ने कब्जे में नहीं लेने दिया। काफी विरोध और हंगामे के बाद माल को जब्त किया जा सका। ज्वाइंट कमिश्नर का कहना है कि रेलवे में अक्सर कर्मचारी सहयोग न कर टैक्स चोरी वाले माल को जब्त करने के दौरान बाधा खड़ी करते हैं।