Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में दबंगों ने बुजुर्ग दुकानदार पर किया हमला, मारकर पैर तोड़ा

    Updated: Sat, 25 Oct 2025 10:48 AM (IST)

    लखनऊ के सआदतगंज में दबंगों ने एक बुजुर्ग दुकानदार पर हमला किया और उसका पैर तोड़ दिया। पीड़ित के अनुसार, हमलावर दुकान खाली करने का दबाव बना रहे थे। दुकानदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

    Hero Image

    मारपीट में टूटा नेमचंद का पैर। जागरण

    संवाद सूत्र, जागरण, बीकेटी चंद्रिका देवी मेला परिसर में बच्चों की मामूली लड़ाई में दबंगों ने लाई मुरमुरा की दुकान लगाने वाले बुजुर्ग पर डंडों से हमला कर दिया। हमले में दुकानदार का एक पैर टूट गया है और पसलियों में गंभीर चोट आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     बीकेटी थाना क्षेत्र के ग्राम साढ़ामऊ निवासी नेमचंद (60) ने बताया चंद्रिका देवी मेला परिसर में उनकी लाई (मुरमुरा) की दुकान है। 21 अक्टूबर को दुकान के सामने दो बच्चे झगड़ रहे थे। उन्होंने समझाकर दोनों को हटा दिया था। कुछ देर बाद एक लड़के के घरवाले मल्लाहन खेड़ा निवासी निखिल प्रजापति,विनीत प्रजापति आये और तैश में गाली देते हुए दुकान से घसीट लिया।

     दोनों ने डंडों से मारना शुरू कर दिया। हमले में दुकानदार के पैर की हड्डी टूट गई है। बुजुर्ग दुकानदार ने बताया घटना के बाद उन्होंने बीकेटी थाने पर तहरीर दी थी लेकिन अभी तक दबंगों पर कोई कारवाई नहीं हुई है। पूरी घटना मेला परिसर में लगे सीसीकैमरेमेंकैदहैजिसकी जांच की जा सकती है।

     पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सिर्फ एनसीआर दर्ज की है। पुलिस की शिथिल कारवाई से न सिर्फ दबंगों के हौसले बुलंद हैं बल्कि वह खुलेआम घूम रहे हैं। इंस्पेक्टर ने बताया शिकायत की जांच की गई मेडिकल जांच में पैर की हड्डी टूटने की पुष्टि हुई है। दोषियों पर कठोर कारवाई की जायेगी।