Flight Tickets: लखनऊ से बड़े शहरों का फ्लाइट टिकट अचानक क्यों हो गया महंगा? मुंबई के लिए तो 22 हजार पहुंचा किराया
त्योहार के बाद लखनऊ से मुंबई दिल्ली और पुणे लौटने वालों के लिए विमान का किराया आसमान छू रहा है। मुंबई का टिकट 22 हजार तक पहुँच गया। ट्रेनों में टिकट न मिलने के कारण फ्लाइट का रुख करने वालों की संख्या बढ़ने से किराए में भारी वृद्धि हुई है। ट्रैवल एजेंसियों के अनुसार ज्यादातर फ्लाइटों की सीटें बुक हो चुकी हैं।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। त्योहार के बाद मुंबई, दिल्ली, पुणे की वापसी मुश्किल हो गई है। विमान किराया आसमान छू रहा है। मुंबई के लिए सोमवार को इंडिगो की फ्लाइट का टिकट 22 हजार रुपये तक पहुंचा, फिर सीट फुल हो गई। दिल्ली का टिकट 15 हजार रुपये तक गया।
ट्रैवेल एजेंसियों के अनुसार बड़े शहरों के लिए रविवार से लेकर सोमवार तक ज्यादातर फ्लाइटों की सीटें बुक हो चुकी हैं। दरअसल, बड़ी संख्या में मुंबई, दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद में रह कर लखनऊ के लोग नौकरी या पढ़ाई कर रहे हैं। त्योहारों पर घर आते हैं, फिर वापस जाते हैं। ट्रेनों में टिकट नहीं मिलता तो फ्लाइट का रुख करते हैं। यही वजह है कि टिकट के दाम रक्षाबंधन के ठीक बाद इतने ज्यादा हो गए हैं।
प्रमुख शहरों के लिए रविवार को विमान किराया
- लखनऊ से मुम्बई के बीच एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 12492 का किराया 18,197 रुपये
- लखनऊ से पुणे के बीच इंडिगो की फ्लाइट 6ई 118 का किराया 16,490 रुपये
- लखनऊ से बेंगेलुरु के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स 2643 का किराया 18999 रुपये
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।