Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ठंड में ट्रेनों की लेट लतीफी की वजह से बढ़ी फ्लाइट ट्रैवल की मांग, विमानों का किराये में हुई बढ़ोतरी

    Updated: Tue, 30 Dec 2025 06:38 PM (IST)

    छुट्टी के इस सीजन में ट्रेनों की लेट लतीफी ने यात्रियों की दुश्वारी को बढ़ा दिया है। ट्रेनों के घंटों लेट चलने के कारण पिछले एक सप्ताह में पर्यटन से ज ...और पढ़ें

    Hero Image

    सांकेत‍िक तस्‍वीर।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। छुट्टी के इस सीजन में ट्रेनों की लेट लतीफी ने यात्रियों की दुश्वारी को बढ़ा दिया है। ट्रेनों के घंटों लेट चलने के कारण पिछले एक सप्ताह में पर्यटन से जुड़े शहरों की ओर जाने वाली उड़ानों की मांग बढ़ी है। इसका असर उड़ान के किराए पर भी पड़ रहा है। लखनऊ से दिल्ली, जयपुर सहित कई शहरों की उड़ानों में तेजी आ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी महीने के शुरुआती सप्ताह में इंडिगो एयरलाइन के निरस्त होने के संकट के बीच जब विमान किराए में बेतहाशा वृद्धि हो गई थी, तब डीजीसीए ने दूरी के अनुसार अधिकतम किराया तय कर दिया था। इसके चलते 10 से 20 दिसंबर तक विमान किराए में कमी भी दर्ज की गई थी।

    एयरलाइन कंपनियों ने स्थिति के सामान्य होने के बाद एक बार फिर अपने किराए में वृद्धि कर दी है। ट्रेनों के एसी सेकेंड, एसी थर्ड और एसी प्रथम के यात्री शताब्दी एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के अधिक लेट होने के कारण विमानों के टिकट बुक कर रहे हैं। कई यात्रियों ने जयपुर सहित कई शहरों में होटल की बुकिंग पहले से कर रखा है।

    ऐसे में ट्रेनों के लेट होने पर इन यात्रियों को नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। 31 दिसंबर की यात्रा के लिए गोवा, मुंबई, कोलकाता की उड़ानों के टिकट का किराया सामान्य से दोगुणा अधिक हो गया है। विमान कंपनियाें ने वन स्टाप उड़ानों का विकल्प देकर भी किराए में वृद्धि की है। इसका असर यात्रियों के टूर पैकेज पर पड़ रहा है। छुट्टी के कारण लखनऊ एयरपोर्ट से इन दिनों प्रतिदिन लगभग 19 से 20 हजार यात्री सफर कर रहे हैँ। 10 से 20 दिसंबर तक प्रतिदिन लगभग 16 से 17 हजार यात्री सफर कर रहे थे।

    31 दिसंबर की उड़ानों का किराया

    उड़ान संख्या कहां के लिए किराया
    एआइ-2492 मुंबई 24,457
    6ई-6222 मुंबई 15,726
    6ई-5201 मुंबई 12,051
    6ई-6737 दिल्ली 8,773
    आइएक्स-1618 दिल्ली 6,775
    6ई-6469 कोलकाता 13,642
    6ई-518 चेन्नई 11,332
    6ई-146 गुवाहाटी 14,070
    6ई-6902 पटना 9,022
    6ई-7027 जयपुर 8,100
    6ई-118 पुणे 11,542
    6ई-325 बेंगलुरु 17,842
    आइएक्स 1959 बेंगलुरु 15,706
    6ई-523 हैदराबाद 12,382
    6ई-399 गोवा 15,427