सांसद डिंपल यादव पर टिप्पणी करने वाले मौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज, स्त्री विरोधी बयान देने का आरोप
लखनऊ में मैनपुरी सांसद डिंपल यादव के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में मौलाना साजिद के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता प्रवेश यादव ने विभूतिखंड थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। इंटरनेट मीडिया पर मैनपुरी सांसद डिंपल यादव पर टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद के खिलाफ तहरीर दी गई। आरोप है कि साजिद ने स्त्री विरोधी बातें कही हैं।
इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गोमतीनगर विकल्प खंड निवासी प्रवेश यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पीड़ित प्रवेश यादव ने बताया कि वह समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर देखा कि मौलाना साजिद ने सार्वजनिक मंच पर डिंपल यादव पर आपत्तिजनक अभद्र भड़काऊ व स्त्री विरोध टिप्पणी की है, जिससे एक महिला के व्यक्तित्व को ठेस पहुंची है। साथ ही लोगों को भड़काने का प्रयास किया है।
इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित के खिलाफ धारा बीएनएस 79,196,197,299,352,353 व आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।