Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फार्म स्टे योजना में योगी सरकार देगी 40 करोड़ तक सब्सिडी, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में बढ़े कदम

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 07:00 AM (IST)

    लखनऊ में पर्यटन विभाग ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए फार्म-स्टे योजना में निवेश पर सब्सिडी देने का फैसला किया है। निवेशकों को दो करोड़ ...और पढ़ें

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ।- फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पर्यटन विभाग ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने व रोजगार सृजन के लिए फार्म-स्टे योजना में निवेशकों को सब्सिडी व अन्य छूट व सुविधाएं प्रदान किए जाने का निर्णय किया है। पांच श्रेणियों के तहत दो करोड़ रुपये से लेकर अधिकतम चालीस करोड़ रुपये तक सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के अनुसार, पहली बार ग्रामीण क्षेत्र में फार्म-स्टे आवास विकसित व संचालित करने के लिए निवेशकों से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। योजना के तहत पूंजी निवेश पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी। 10 लाख रुपये से 10 करोड़ रुपये के बीच निवेश पर 25 प्रतिशत (अधिकतम दो करोड़ रुपये), 50 करोड़ रुपये तक 20 प्रतिशत (अधिकतम 7.5 करोड़ रुपये), 200 करोड़ रुपये तक 15 प्रतिशत (अधिकतम 20 करोड़ रुपये), 500 करोड़ रुपये तक 10 प्रतिशत (अधिकतम 25 करोड़ रुपये) तथा 500 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश पर 10 प्रतिशत (अधिकतम 40 करोड़ रुपये) सब्सिडी प्रदान की जाएगी। निवेशकों को सामान्य प्रोत्साहनों के अलावा अतिरिक्त सब्सिडी भी दी जाएगी।

    महिला उद्यमियों, अनुसूचित जाति/जनजाति व पिछड़ा वर्ग के निवेशकों को विशेष रियायतें मिलेंगी। इसी तरह फोकस टूरिज्म डेस्टिनेशन में स्थापित किए जाने वाले प्रोजेक्ट्स को भी पांच प्रतिशत अतिरिक्त सब्सिडी प्रदान की जाएगी। सब्सिडी अधिकतम 30 प्रतिशत की सीमा तक ही सीमित रहेगी। पर्यटन क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए ब्याज सब्सिडी का प्रविधान किया गया है।

    इसके तहत पांच करोड़ रुपये तक के बैंक ऋण पर पांच प्रतिशत ब्याज सब्सिडी दी जाएगी। एक निवेशक को प्रति वर्ष अधिकतम 25 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिल सकेगी, जो अधिकतम पांच वर्षों तक लागू रहेगी। साथ ही स्टांप ड्यूटी, भूमि रूपांतरण शुल्क व विकास शुल्क पर शतप्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी। नई व्यवस्था के तहत ऐसी इकाइयां, जो 50 या उससे अधिक स्थानीय कर्मचारियों की नियुक्ति करेंगी, उन्हें नियोक्ता द्वारा जमा किए जाने वाले ईपीएफ योगदान की प्रतिपूर्ति सरकार द्वारा की जाएगी। यह सुविधा अधिकतम पांच वर्षों तक उपलब्ध रहेगी।

    दिव्यांग जनोन्मुखी इकाइयों को प्रोत्साहित करने के लिए नई सुविधा लागू की गई है। इसके तहत यदि कोई इकाई दिव्यांग कर्मचारियों को रोजगार देती है, तो उसे प्रति कर्मचारी 1,500 रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह सुविधा अधिकतम पांच कर्मचारियों तक मान्य होगी। प्रमुख सचिव, पर्यटन व संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा कि फार्म स्टे योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाना है।

    यह भी पढ़ें- लोकायुक्त की जांच में चार IAS अधिकारी समेत अन्य लोकसेवक दोषी, राज्यपाल काे सौंपी साल 2024 की र‍िपोर्ट