Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न पानी न हवा, यूपी की राजधानी में 14 घंटे से बिजली गुल; इनवर्टर और सोलर सिस्टम भी दे चुके जवाब

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 07:07 PM (IST)

    लखनऊ के ईमार गोमती ग्रीन्स में 14 घंटे से बिजली गुल है जिससे निवासी गर्मी और पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। पावर हाउस के रखरखाव में लापरवाही के कारण ये समस्या आई है। इनवर्टर और सोलर सिस्टम भी साथ नहीं दे रहे। निवासियों ने प्रबंधन और प्रशासन से तत्काल मदद की गुहार लगाई है।

    Hero Image
    ईमार गोमती ग्रीन्स में 14 घंटे से बिजली गुल, निवासी परेशान

    जागरण संवाददाता, लखनऊ।  ईमार गोमती ग्रीन्स के निवासी बीते 14 घंटे से बिजली संकट से जूझ रहे हैं। पूरी सोसाइटी में बिजली गुल होने के चलते लोगों को भीषण गर्मी और असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

    स्थानीय निवासियों के अनुसार, बिजली आपूर्ति ठप होने का मुख्य कारण ईमार के बिजली घर (पावर हाउस) का खराब रखरखाव है। इस लापरवाही का खामियाजा अब सैकड़ों परिवारों को भुगतना पड़ रहा है।

    सोसायटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष जुनैद खान बताते हैं कि शुरुआत में इनवर्टर के सहारे काम चला, लेकिन अब अधिकांश घरों के इनवर्टर भी बंद हो चुके हैं। जिन घरों में सोलर सिस्टम लगे थे, वे भी दिनभर बादल छाए रहने के कारण प्रभावी नहीं हो पाए। परेशानी यहीं खत्म नहीं हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानी की आपूर्ति भी सुबह 10 बजे से बाधित है, जिससे स्थिति और विकट हो गई है। लोग पीने के पानी के लिए परेशान हैं और बुनियादी जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं। निवासियों का कहना है कि यदि इस समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो यहां का जीवन अंधकारमय हो जाएगा। लोगों ने प्रबंधन और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।