Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ व‍िकस प्रध‍िकरण के बसंत कुंज योजना में प्‍लाटों का पंजीकरण दस से, जान‍िए क्‍या है कीमत

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Thu, 04 Nov 2021 10:11 PM (IST)

    प्राधिकरण के वित्त नियंत्रक राजीव कुमार ने बसंतकुंज (हरदोई रोड) योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भूखण्डों के मूल्य में 12 प्रतिशत फ्री-होल्ड की राशि भी सम्मिलित की गई है। योजना में पंजीकरण ऑनलाइन कराना होगा।

    Hero Image
    छत का सपना : दस नवंबर से पंद्रह दिसंबर 2021 तक खोला जा रहा है पंजीकरण।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण हरदोई रोड स्थित बसंत कुंज योजना में 121 भूखंडों का लखनऊ विकास प्राधिकरण पंजीकरण खोलने जा रहा है। प्राधिकरण द्वारा बसंतकुंज (हरदोई रोड) योजना में विभिन्न प्रकार के भूखण्डों का पंजीकरण 10 नवम्बर 2021 से 15 दिसम्बर, 2021 तक खोला जा रहा है। उन्होंने उपलब्ध भूखण्डों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि योजना में 300, 200, 162, 112.5 तथा 72 वर्ग मीटर के भूखण्डों का पंजीकरण खोला जा रहा है। भूखण्डों का विक्रय मूल्य तथा उपलब्ध भूखण्डों का विवरण प्राधिकरण की वेबसाइट www.ldaonline.co.in पर उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राधिकरण के वित्त नियंत्रक राजीव कुमार ने बसंतकुंज (हरदोई रोड) योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भूखण्डों के मूल्य में 12 प्रतिशत फ्री-होल्ड की राशि भी सम्मिलित की गई है। योजना में पंजीकरण ऑनलाइन कराना होगा। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को पंजीकरण राशि के रूप में भूखण्ड के कुल विक्रय मूल्य का पांच प्रतिशत जमा करना होगा। आवंटन के पश्चात् आवंटन पत्र के प्रिन्ट होने की तिथि से दो माह के अन्दर 15 प्रतिशत धनराशि जमा करना अनिवार्य होगा। वहीं आवंटियों द्वारा आवंटन पत्र के प्रिन्ट होने की तिथि से 45 दिन के अन्दर भूखण्ड की समस्त धनराशि जमा की जाएगी, उन्हें विक्रय मूल्य की 75 प्रतिशत धनराशि में 5 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। बता दें कि सभी भूखंड की आवंटन दर 26,880 रुपये है।

    प्‍लाट का एर‍िया और मूल्‍य : लविप्रा अफसरों ने बताया कि तीन सौ वर्ग मीटर के भूखंड की संख्या सात है, अनुमानित मूल्य 80,64000 है। 200 वर्ग मीटर के भूखंड 27 हैं और कीमत 53,76000 है। 162 वर्ग मीटर के पांच भूखंड हैं, इसकी कीमत करीब 30,24000 है। इसी तरह 72 वर्ग मीटर के भूखंड की संख्या आठ है और कीमत 19,35360 रुपये है। आनलाइन आवेदन करते समय आवेदनकर्ता को दस प्रतिशत धनराशि पंजीकरण को लेकर जमा करनी होगी।