Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LDA की बसंत कुंज योजना में भूखंड के लिए अभी तक सिर्फ 1600 रजिस्ट्रेशन, 5 नवंबर तक है आवेदन का मौका

    By Vrinda SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 31 Oct 2022 12:49 PM (IST)

    लखनऊ विकास प्राधिकरण अंतिम बार भूखंड बेच रहा है। इसके बाद वह हाईटेक टाउनशिप ही विकसित करेगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण जिन नए 275 भूखंडों को इस बार बेचेगा वह सभी बसंत कुंज योजना के सेक्टर ए में विकसित होंगे।

    Hero Image
    Lucknow Development Authority ने शुरू किया भूखंडों का पंजीकरण।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। अपना घर का सपना पूरा करने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बसंत कुंज योजना में दूसरी बार भूखंड का आनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण इस बार अलग अलग आकार वाले 275 भूखंडों को बेचेगा। इसके लिए एलडीए की वेबसाइट पर 6500 से अधिक फार्म तो डाउनलोड हो गए हैं, लेकिन फार्म भरकर रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या अभी बहुत कम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक केवल 1600 आवेदकों ने ही पंजीकरण करवाया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण की वेबसाइट पर आ रही कई दिक्कतों के चलते पंजीकरण की गति अपेक्षाकृत धीमी है, जबकि पंजीकरण की अंतिम तिथि पांच नवंबर है। एलडीए ने अपनी जमीन अपना आसमान योजना के तहत बसंत कुंज योजना में भूखंडों का पंजीकरण शुरू किया है।

    माना जा रहा है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण अंतिम बार भूखंड बेच रहा है। इसके बाद वह हाईटेक टाउनशिप ही विकसित करेगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण जिन नए 275 भूखंडों को इस बार बेचेगा, वह सभी बसंत कुंज योजना के सेक्टर ए में विकसित होंगे। एलडीए ने इन भूखंडों की दर 30,350 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय की है। इसमें 12 प्रतिशत फ्री होल्ड की दर भी शामिल है।

    पंजीकरण पूरा होने के बाद लाटरी से आवंटियों का चयन किया जाएगा। उनको अपने शेष धनराशि का भुगतान आठ त्रैमासिक किस्तों में देने की छूट रहेगी। बसंत कुंज याेजना में ई श्रेणी के 175 भूखंड होंगे। भूखंड का आकार 72 वर्ग मीटर का होगा। भूखंड का अनुमानित मूल्य 21.85 लाख रुपये होगा। इस प्लाट की ही डिमांड सबसे अधिक है। इसके लिए 10 प्रतिशत पंजीकरण राशि 2.18 लाख रुपये जमा करना होगा।

    शेष 19.66 लाख रुपये की राशि का भुगतान आठ त्रैमासिक किस्तों में किया जा सकेगा। वहीं दूसरी ओर डी श्रेणी के कुल 70 भूखंड होंगे। यह भूखंड 112.50 वर्ग मीटर का होगा। इस भूखंड की अनुमानित कीमत 34.14 लाख रुपये होगी। पंजीयन के समय 3.41 लाख रुपये की राशि आनलाइन जमा करना होगा। वहीं सबसे बड़ा भूखंड 200 वर्गमीटर का होगा। यहां 30 भूखंडों की कीमत 60.70 लाख रुपये है।