UP Weather Today: अयोध्या समेत 30 से अधिक जिलों में आज और कल भारी होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
लखनऊ और आसपास के जिलों में बुधवार को जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों में अयोध्या समेत 30 से ज्यादा जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लखनऊ में बारिश में कमी आने की संभावना है लेकिन गुरुवार से मानसून में बदलाव देखने को मिलेगा। अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। UP Weather Update Today: राजधानी समेत एक दर्जन से अधिक जिलों में बुधवार को दोपहर में जमकर बरसात हुई। मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को अयोध्या सहित 30 से अधिक जिलों में अगले दो-तीन दिनों तक मध्यम से भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। लखनऊ में अब बारिश में कमी आएगी।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर और अयोध्या में भारी वर्षा की संभावना है।
इसके अलावा प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, समेत 30 जिलों में मध्यम से भारी बरसात के पूर्वानुमान हैं। इन इलाकों में पूरे सप्ताह अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के नीचे बना रहेगा।
मौसम विभाग का कहना है कि लखनऊ में गुरुवार से मानसून फिर करवट बदलेगा और अगले तीन-चार दिनों तक बादलों की आवाजाही और धूप के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
बुधवार को राजधानी में धूप निकलने का असर दिखा, लेकिन दोपहर बाद हुई तेज बारिश से उमसभरी गर्मी से बड़ी राहत मिली। अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।