Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छांगुर गैंग ने पति को गायब कर दिया… जमीन कब्जाई, पंद्रह साल से मतांतरण का दबाव बना रहा गुर्गा हारून

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 08:30 AM (IST)

    बलरामपुर की शीला देवी ने छांगुर गैंग पर पति को गायब करने जमीन कब्जाने और मतांतरण का दबाव डालने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस पर शिकायत दर्ज न करने का भी आरोप लगाया। विश्व हिन्दू रक्षा परिषद ने पीड़िता की मदद की बात कही है। परिषद के अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें भी धमकियाँ मिल रही हैं पर एफआईआर दर्ज नहीं हो रही।

    Hero Image
    छांगुर गैंग पंद्रह साल से मतांतरण का बना रहा दबाव, पति गायब कराया, जमीन कर ली कब्जा

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। बलरामपुर की पीड़ित शीला देवी ने छांगुर गैंग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शीला के मुताबिक, उसके पति को 15 साल पहले गायब किया गया जो आज तक नहीं मिले। उसकी 26 बीघे जमीन कब्जा कर ली गई और मतांतरण के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह स्थिति तब है जब स्थानीय थाने से लेकर एसपी तक शिकायत की जा चुकी है। इसके बाद कार्रवाई तो दूर की बात, उसकी तहरीर तक नहीं ली गई। 

    रविवार को विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के गोमतीनगर स्थित प्रदेश कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में पीड़ित महिला ने छांगुर गैंग व पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। 

    विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने बताया कि परिषद के प्रदेश कार्यालय पर खोली गई सनातन हेल्पलाइन पर फोन करके पीड़िता ने संपर्क किया था।

    पीड़िता के अनुसार, छांगुर के लोगों ने उसके घर आकर धमकी दी कि अगर वह धर्म बदल लेती है, तो हड़पी जमीन वापस कर दी जाएगी। परिवार ने मतांतरण से इनकार किया, तो उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया गया। 

    पति को गायब कर दिया गया, जो आज तक नहीं मिले। 15 वर्षों में थानों से लेकर पुलिस कप्तान तक शिकायत की, कुछ नहीं हुआ। 

    विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने बताया कि संगठन की हेल्पलाइन नंबर पर कई फोन आ रहे हैं। उन्होंने दावा किया गया कि उन्हें भी खुलासे के बाद धमकियां मिल रही हैं। आरोप लगाया कि न सुरक्षा अब तक मिली और न उनकी एफआइआर दर्ज की गई है।

    पीड़िता ने सीएम से लेकर अधिकारियों तक गुहार लगाई

    पीड़िता के मुताबिक हारून जो छांगुर का गुर्गा है। वह छांगुर को लेकर मेरे घर आया था। मुसलमान बनने का दबाव बनाया, मना किया तो जमीन कब्जा कर ली। पीड़िता के मुताबिक वह बलरामपुर की तुलसीपुर जिला बलरामपुर की रहने वाली हैं। 

    पीड़ित ने रोते हुए कहा कि आज वह विधवा की तरह जी रही है। बलरामपुर जिले से ही एक पिता भी लखनऊ पहुंचे। पिता का आरोप उसकी बेटी को छांगुर ने गायब करवा दिया। बेटी का जबरन अवैध मतांतरण भी करवाया गया। 

    परिजनों ने मतांतरण के लिए मना कर दिया तो बेटी के साथ अपहरण करने के बाद ऐसा कृत्य किया। पुलिस में शिकायत की तो हल्की धाराओं में मामला दर्ज करके इतिश्री कर ली।