Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lucknow Bus Accident: टैंकर को बचाने में पुल से नीचे गिरी तेज रफ्तार रोडवेज बस, चार की मौत, कई घायल

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 08:28 PM (IST)

    लखनऊ के काकोरी में गोलाकुआं के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े टैंकर से टकराने से बचने के प्रयास में कई बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए पुल से नीचे गिर गई। इस दुर्घटना में 4 लोगों की मृत्यु हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस और दमकल कर्मियों ने बचाव कार्य किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

    Hero Image
    25 फीट पुल से नीचे गिरी रोडवेज बस।- जागरण

    जागरण संवाददाता, लखनऊ।काकोरी के गोलाकुआं के पास गुरुवार देर शाम तेज रफ्तार रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े टैंकर को बचाने के चक्कर में चार से पांच बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए 25 फीट खाई में गिर गई। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकलकर्मियों के साथ रेस्क्यू शुरू किया। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि 12 से ज्यादा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चार को मृत घोषित कर दिया गया और अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि हरदोई की तरफ से कैसरबाग डिपो की बस सवारी लेकर आ रही थी। गोलाकुआं के पास सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था और पेड़ लगाए गए थे, जिनमें टैंकर से पानी डाला जा रहा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि चालक टैंकर को सड़क किनारे खड़ा कर कहीं चला गया था।

    रोडवेज बस को देखकर चालक उसे रोक नहीं सका

    पीछे से तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज बस को देखकर चालक उसे रोक नहीं सका और बचने के चक्कर में मोड़ते समय चार से पांच बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए पुल से 25 फीट गहरी खाई में पलट गई। हादसे में बाइक सवार समेत अन्य 14 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी विशाख जी, पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सेंगर, डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव, काकोरी, मलिहाबाद, दुबग्गा समेत अन्य थानों की पुलिस बल मौके पर पहुंच गई।

    स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों की मदद से हुआ रेस्क्यू 

    स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों की मदद से रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गया और अन्य का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। डीसीपी ने बताया कि परिवहन विभाग से संपर्क किया जा रहा है ताकि यह जानकारी मिल सके कि बस में कितने लोग सवार थे

    यह भी पढ़ें- डी-फार्मा की छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ में पकड़ा, दारोगा की पिस्टल छीनकर पुलिस पर की फायरिंग