Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डी-फार्मा की छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ में पकड़ा, दारोगा की पिस्टल छीनकर पुलिस पर की फायरिंग

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 08:36 PM (IST)

    मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर लखनऊ की एक छात्रा के साथ ऑटो चालक ने दुष्कर्म किया। छात्रा एक निजी यूनिवर्सिटी में डीफार्मा की छात्रा है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद घटनास्थल पर मुआयना के दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी।

    Hero Image
    डी-फार्मा की छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ में पकड़ा। जागरण

    जागरण संवाददाता, मथुरा । जमुनापार थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे में बस से उतरकर आटो से एक निजी यूनिवर्सिटी जा रही डीफार्मा की छात्रा से गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे चालक ने सुनसान जगह पर डरा धमकाकर दुष्कर्म किया। छात्रा की सूचना पर पुलिस ने कुछ घंटों में ही आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोपहर बाद पुलिस आरोपित को घटनास्थल पर मुआयना कराने ले गई, जहां चालक ने भागने की नियत से दारोगा की पिस्टल निकालकर पुलिस पर फायर झोंक दिए। मुठभेड़ में दाएं पैर में गोली लगने से आरोपित जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

    निजी यूनिवर्सिटी से डीफार्मा कर रही है लड़की

    लखनऊ के जानकीपुरम क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा मथुरा के एक निजी यूनिवर्सिटी से डीफार्मा कर रही है। छात्रा गुरुवार सुबह लखनऊ से मथुरा आई थी। सुबह साढ़े पांच बजे यमुना एक्सप्रेसवे के वृंदावन कट पर बस से उतरी। छात्रा ने यूनिवर्सिटी के लिए एक आटो किया। गौसना निवासी चालक दिनेश छात्रा को अपने गांव की ओर ले गया।

    रास्ते में झाड़ियों को देख वहां आटो खड़ा कर दिया। इसके बाद छात्रा को डराने- धमकाने लगा। आरोपित चालक छात्रा को झाड़ियों में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। छात्रा जान बचाने के लिए चालक से विरोध नहीं कर सकी। दुष्कर्म करने के बाद छात्रा ने आटो चालक से यूनिवर्सिटी छोड़ने को कहा। चालक ने उसे वहां छोड़ दिया।

    पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा 

    यूनिवर्सिटी में उतरते ही छात्रा ने यूपी डायल 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस छात्रा को लेकर जमुनापार थाने पहुंची। इसके बाद सुबह पौने 11 बजे आरोपित चालक को यमुना एक्सप्रेसवे से गिरफ्तार कर पुलिस थाने लाई। यहां छात्रा के प्रार्थना-पत्र पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद जमुनापार थाना प्रभारी विदेश कुमार पुलिस बल के साथ आटो चालक को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। यहां आरोपित चालक ने दारोगा नरेंद्र की पिस्टल छीन ली और भागने लगा। इस दौरान आरोपित ने पिस्टर से एक फायर भी किया।

    पुलिस ने मुठभेड़ में उसे जमीन पर गिरा दिया। दाएं पैर में गोली लगने से आरोपित चालक घायल हो गया। पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सुबह हुई वारदात के कुछ घंटों बाद ही आरोपित को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है।