लखनऊ-कानपुर में अगले साल के अंत तक चलने लगेंगी 200 ई-बस, शहरी परिवहन निदेशालय ने जारी किया टेंडर
लखनऊ और कानपुर के 10-10 मार्गों पर 200 इलेक्ट्रिक बसें अगले साल तक चलने लगेंगी। शहरी परिवहन निदेशालय ने टेंडर जारी किया है जिसमें निजी संचालकों को 30 सितंबर तक आवेदन करने का समय दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहरी परिवहन को हरित बनाने के लिए यह फैसला लिया है। बस का शुल्क सरकार तय करेगी जबकि बाकी व्यवस्था सेवा प्रदाता को करनी होगी।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ व कानपुर के 10-10 मार्गों पर 200 ई-बस अगले साल के अंत तक चलने लगेंगी। ई-बस चलाने के लिए शहरी परिवहन निदेशालय ने निविदा (टेंडर) जारी कर दिया है। निजी संचालकों को निविदा में शामिल होने के लिए 30 सितंबर दोपहर दो बजे तक का समय दिया गया है। निविदा प्रक्रिया के लिए https://etender.up.nic.in पर जाकर निजी संचालक आवेदन कर सकते हैं। अनुबंध के 90 दिन के अंदर उसे ई-बस का प्रारूप (मॉडल) दिखाना होगा। साथ ही एक साल के अंदर बसों का संचालन शुरू करना होगा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट ने शहरी परिवहन को अधिक स्वच्छ, सुरक्षित, हरित बनाने के लिए लखनऊ और कानपुर नगर में निजी संचालकों से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने की मंजूरी दी थी। इसमें निजी कंपनियों को उन्हीं के खर्च पर (नेट कास्ट कांट्रैक्ट) पर ई-बस संचालन करना होगा।
बस का शुल्क तय करने और ई-बस चार्जिंग के लिए बिजली कनेक्शन देने की जिम्मेदारी सरकार की है। जबकि ई-बस खरीद, ड्राइवर, कंडक्टर, चार्जिंग के लिए जरूरी संसाधन की व्यवस्था सेवा प्रदाता को करनी है। ई-बस संचालन के लिए अनुबंध 12 साल के लिए होगा। कोई भी संचालक एक या एक से अधिक मार्गों के लिए निविदा में प्रतिभाग कर सकता है। संचालन के लिए डिपो स्थल का आवंटन नगर निगम/सिटी ट्रांसपोर्ट प्राधिकरण करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।