Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अच्छी खबर: लखनऊ में सस्ता हुआ घरेलू गैस सिलिंडर

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Tue, 02 Jan 2018 09:31 AM (IST)

    घरेलू सिलिंडर के बाजार भाव में बढ़ोतरी होने के साथ ही खातों में आने वाली सब्सिडी भी कम हो गई है।

    अच्छी खबर: लखनऊ में सस्ता हुआ घरेलू गैस सिलिंडर

    लखनऊ (जागरण संवाददाता)। आइओसी ने राजधानी के उपभोक्ताओं को राहत देते हुए घरेलू एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर में छह रुपये की कमी की है। 14.2 किलो का यह घरेलू गैस सिलिंडर अब 775 रुपए में मिलेगा। पहले यह 781 रुपये में मिलता था। घरेलू सिलिंडर का यह रेट नॉन सब्सिडाइज्ड यानी बाजार भाव है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी तरह कमर्शियल सिलिंडर के दाम भी आठ रुपये कम हुए हैं। जिलापूर्ति अधिकारी केएल तिवारी ने बताया कि 19 किलो का कमर्शियल सिलिंडर अब 1372 रुपए में मिलेगा। पहले इसकी कीमत 1380 रुपये थी। नया रेट सोमवार की मध्य रात से लागू हो गई हैं।

    यह भी पढ़ें: अमेठी में पकड़ा गया फर्जी एलआईयू इंस्पेक्टर, पासपोर्ट जांच के नाम पर लेता था पैसे

    अब बैंकों में आएगी 279.17 रुपये सब्सिडी: घरेलू सिलिंडर के बाजार भाव में बढ़ोतरी होने के साथ ही खातों में आने वाली सब्सिडी भी कम हो गई है। घरेलू गैस उपभोक्ताओं के बैंक खातों में अब 285.12 रुपये की जगह पर 279.17 रुपये सब्सिडी के रूप में आएंगे।

    यह भी पढ़ें: नववर्ष में नए कलेवर में दिखेगी यूपी पुलिस, होंगे कई सुधार