नववर्ष में नए कलेवर में दिखेगी यूपी पुलिस, होंगे कई सुधार
एसएसपी दीपक कुमार ने दावा किया है कि नववर्ष में राजधानी को महिला अपराध से मुक्त करने की दिशा में भरसक प्रयास होगा।
लखनऊ [शोभित मिश्र]। नववर्ष में नए डीजीपी मिलने के साथ पुलिस महकमे को कई सौगातें मिलने वाली हैं। पुलिसकर्मियों को प्रत्येक दस दिन पर एक अवकाश परिवार के साथ मौजमस्ती करने के लिए मिलेगा। वहीं अपराधियों पर टेक्नोलॉजी के जरिए भी शिकंजा कसने की तैयारी है। इसके लिए क्राइम ब्रांच को सर्विलांस समेत अन्य अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के जरिए सशक्त बनाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है।
आइजी रेंज जयनारायण सिंह ने पुलिस विभाग में ऐसे ही तमाम बिंदुओं से संबंधित मुद्दों पर जागरण से खास बातचीत की। उन्होंने बताया कि नववर्ष में लखनऊ शहर की बेतरतीब ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारना और अपराधियों पर शिकंजा कसना उनकी प्राथमिकता पर रहेगा। इसके लिए पुलिसकर्मियों की संख्या में इजाफा तो होगा ही, साथ ही टेक्नोलॉजी का भी भरपूर इस्तेमाल किया जाएगा। अपराधियों की सौ प्रतिशत गिरफ्तारी सुनिश्चित कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि व्यवस्था इतनी सख्त कर दी जाएगी कि अपराध करने से पहले अपराधियों को सौ बार सोचना होगा, इसके लिए पुलिस बदमाशों के एनकाउंटर से पीछे नहीं हटेगी। कोई अपराधी शरण न लेने पाए इसके लिए किराएदार सत्यापन व्यवस्था शत प्रतिशत सुनिश्चित कराने के लिए अलग से पुलिस टीम का गठन किया जाएगा। वरिष्ठ नागरिक सेल को और सशक्त किया जाएगा, उनके वहां रहने वाले सभी कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य कर दिया जाएगा। उधर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए नो इंट्री की टाइमिंग में परिवर्तन के साथ वन वे व्यवस्था का ठीक से पालन कराया जाएगा।
राजधानी को महिला अपराध से करेंगे मुक्त: एसएसपी दीपक कुमार ने दावा किया है कि नववर्ष में राजधानी को महिला अपराध से मुक्त करने की दिशा में भरसक प्रयास होगा। दुष्कर्म और छेड़खानी की घटनाओं पर अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। गुंडा एक्ट, जिला बदर से लेकर जो भी संभव कार्रवाई होगी सख्ती के साथ की जाएगी।
दीवान और मुंशी की होगी ट्रेनिंग, बढ़ेगी जिम्मेदारी: आइजी रेंज जयनारायण सिंह ने बताया कि थानों में मुंशी और दीवान को व्यवहार को लेकर उनकी ट्रेनिंग कराई जाएगी। जनता से अच्छा व्यवहार कैसे करना है उन्हें सिखाया जाएगा। साथ ही उनकी जिम्मेदारी भी बढ़ाई जाएगी। थानों में जाने पर जनता का सबसे पहले मुंशी और दीवान से ही सामाना होता है, नीचे की व्यवस्था सुधारने का पूरा प्रयास होगा, जिससे किसी फरियादी के साथ थाने में र्दुव्यवहार न होने पाए।
यह भी पढ़ें: मुगलसराय में ट्रेन में पानी न मिलने पर यात्रियों ने जेई को बंधक बनाया
सीसीटीवी सिटी में तब्दील होगी राजधानी: आइजी रेंज ने बताया कि राजधानी को नए वर्ष में मुंबई की तर्ज पर सीसीटीवी सिटी में तब्दील करने की तैयारी है। सभी प्रमुख जगहों पर कैमरे लगाए जाएंगे, जो कैमरे खराब पड़े हैं, उन्हें सही कराया जाएगा। इस व्यवस्था से कोई अपराधी पुलिस की नजर से नहीं बच सकेगा। बताया कि कोई ट्रैफिक रूल का पालन नहीं करेगा तो कैमरे में उसकी तस्वीर कैद हो जाएगी और उसके घर चालान पहुंच जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।