Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lok Sabha Election 2024: पहले चरण में यूपी की आठ सीटों के लिए नामांकन प्रक्र‍िया शुरू, पहले दिन नहीं हुआ कोई नॉम‍िनेशन

    Updated: Wed, 20 Mar 2024 09:49 PM (IST)

    आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है। नामांकन का समय सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक है। नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को होगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 30 मार्च है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि पहले चरण के आठ लोकसभा क्षेत्रों में 1.43 करोड़ मतदाता हैं।

    Hero Image
    आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। अठारहवीं लोकसभा चुनाव के पहले चरण में प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों के लिए बुधवार को चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई। इसी के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश और रूहेलखंड की इन आठ सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले चरण की आठ सीटों में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (अनुसूचित जाति), मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत शामिल हैं। पहले दिन इन आठ सीटों के लिए कोई नामांकन नहीं हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है। नामांकन का समय सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक निर्धारित है। नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को होगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 30 मार्च है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि पहले चरण के आठ लोकसभा क्षेत्रों में 1.43 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 76.23 लाख पुरुष, 67.14 लाख महिला तथा 824 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 7,693 मतदान केंद्र तथा 14,844 मतदेय स्थल हैं।

    पहले चरण में जिन आठ सीटों पर चुनाव होंगे, उनमें से भाजपा ने तीन सीटों के लिए अब तक प्रत्याशी नहीं घोषित किए हैं। इनमें सहारनपुर, मुरादाबाद और पीलीभीत सीटें शामिल हैं। वहीं सपा ने रामपुर और मुरादाबाद सीटों के लिए अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। आइएनडीआइए गठबंधन के तहत सहारनपुर सीट कांग्रेस के खाते में गई है। कांग्रेस ने इस सीट के लिए अभी तक उम्मीदवार का एलान नहीं किया है।

    सामान्य प्रत्याशी के लिए जमानत राशि 95 हजार, एसस/एसटी के लिए 12.5 हजार

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में सामान्य श्रेणी के प्रत्याशी को 25,000 रुपये और अनुसूचित जाति/जनजाति के उम्मीदवार को 12,500 रुपये जमानत धनराशि जमा करनी होगी। राष्ट्रीय/राज्यीय दलों के प्रत्याशियों को निर्वाचन क्षेत्र का एक निर्वाचक प्रस्तावक के रूप में तथा रजिस्ट्रीकृत अमान्यताप्राप्त राजनीतिक दल और निर्दलीय प्रत्याशियों को 10 प्रस्तावक की आवश्यकता होगी। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में किसी प्रत्याशी के लिए खर्च की अधिकतम सीमा 95 लाख रुपये निर्धारित है।

    चुनाव का पूरा शेड्यूल देखने के ल‍िए क्‍ल‍िक करें...

    नामांकन के प्रत्याशी समेत पांच व्यक्ति जा सकेंगे

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन के समय रिटर्निंग अफसर/सहायक रिटर्निंग अफसर के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि के भीतर अधिकतम तीन वाहन तथा प्रत्याशी सहित अधिकतम पांच व्यक्तियों के प्रवेश की अनुमति होगी। राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को फार्म-ए तथा फार्म-बी दाखिल करना होगा। नामांकन के दौरान सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है। पूरी नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।

    यह भी पढ़ें: सपा ने जारी की छह प्रत्‍याशि‍यों की एक और ल‍िस्‍ट, घोसी से राजीव राय, संभल से शफीकुर्रहमान बर्क के पोते पर लगाया दांव

    यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले दानिश अली ने थामा कांग्रेस का दामन, मायावती ने सांसद को BSP से कर दिया था बाहर