विधायकों की गाड़ी फर्जी तरीके से हो रही इस्तेमाल, सतीश महाना बोले- जल्द जारी होंगे आरएफआईडी वाहन पास
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधायकों के सचिवालय वाहन पास के दुरुपयोग पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग फर्जी पास लगाकर घूम रहे हैं। इस मामले की गृह विभाग से जांच कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने वंदे मातरम के दौरान कुछ सदस्यों के खड़े न होने पर भी नाराजगी जताई और कहा कि राष्ट्र गान और राष्ट्र गीत का सम्मान सभी का नैतिक दायित्व है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बुधवार को कहा कि विधायकों के सचिवालय वाहन पास का दुरुपयोग हो रहा है। वाहनों में विधायक का फर्जी पास लगाकर लोग घूम रहे हैं। इस मामले की गृह विभाग से जांच कराई जाएगी।
विधानसभा की सुरक्षा के लिए हम सभी सदस्यों की जिम्मेदारी है कि इस जांच में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधायक को दो वाहन पास ही जारी किए जाएंगे। अप्रैल तक आरएफआइडी वाहन पास जारी हो जाएंगे।
वाहन पास का गलत हो रहा इस्तेमाल
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बीते दिनों शिकायतें मिली हैं कि गाड़ियों में लोग कॉपी किए फर्जी पास लगाकर घूमते हैं। कुछ गाड़ियों में पुराने पास मिले हैं। ओवर स्पीडिंग के मामले में एक कार पकड़ी गई, जिसमें फर्जी पास लगा हुआ था।
ऐसे में सदस्य इस बात का खास ख्याल रखें कि उनके पास का दुरुपयोग न हो। वहीं पुराने पास को निरस्त किया जाए। उन्हाेंने यह भी बताया कि सभी विधायकों के डिजिटल पहचान पत्र बन गए हैं। उसे पटल कार्यालय से प्राप्त कर लें। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि विधानसभा की सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्णय महत्वपूर्ण है।
टोलकर्मी करते हैं बदतमीजी
विधानसभा में सदस्यों ने कहा कि गाड़ी में पास होने के बाद टोल कर्मी गाड़ी निकालने में बदतमीजी करते हैं। पास दिखाओं, विधायक कहां है और कार्ड कहां हैं, तरह-तरह के सवाल जवाब करते हैं। इसके लिए टोल कर्मियों को हिदायत दी जाए। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि विधायक जब स्वयं यात्रा करते हैं तो उन्हें टोल टैक्स नहीं देना पड़ता है, लेकिन जब गाड़ी में वे नहीं होते हैं तो टोल टैक्स देना पड़ता है।
एनएचएआइ का यह नियम काफी पुराना है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि यह सभी की समस्या है जल्द ही इसका कोई समाधान निकाला जाएगा। वहीं, सदस्यों ने कहा कि टोल में काम करने वाले कर्मियों का आपराधिक इतिहास जरूर जांचा जाना चाहिए। आपराधिक छवि वाले कर्मियों को हटाया जाना चाहिए
वंदे मातरम का सम्मान जरूरी, नहीं होनी चाहिए ऐसी पुनरावृत्ति
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के दौरान लॉबी में कुछ सदस्यों के खड़ा न होने के मामले में बुधवार को कहा कि राष्ट्र गान व राष्ट्र गीत दोनों का सम्मान जरूरी है। भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि वंदे मातरम का अगर कोई सम्मान नहीं करेगा, इसका साफ मतलब होगा कि वो देश के संविधान का भी सम्मान नहीं करता है। उन्होंने सभी विधायकों को उनकी शपथ भी याद दिलाई।
गौरतलब है कि सपा के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह ने 19 फरवरी को सदन में कहा था कि वे जब सदन में आए तो वंदे मातरम गीत बजा, उस समय विपक्ष की लाबी में कई सदस्य खड़े होने के बजाय सोफे पर बैठे हुए थे। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि कोई भी सदस्य हो, सभी का नैतिक दायित्व है कि वे राष्ट्र गान और राष्ट्र गीत का सम्मान करें। उन्होंने इस मामले को दिखवाने की बात कही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।