सीएम योगी ने किया बड़ा एलान, यूपी के सभी जिलों में 100 एकड़ में बनेगा एप्वाइंटमेंट जोन; युवाओं को मिलेगा रोजगार
UP News उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। प्रदेश के सभी जिलों में 100 एकड़ में एप्वाइंटमेंट जोन बनाए जाएंगे। ये जोन पीपीपी मोड पर विकसित किए जाएंगे और इनसे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। सीएम योगी ने कहा कि ये जोन लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर विकसित किए जाएंगे।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान सभी जिलों में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर जनपदीय एप्वाइंटमेंट जोन विकसित किए जाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यह एप्वाइंटमेंट जोन 100 एकड़ क्षेत्रफल में पीपीपी मोड पर विकसित किया जाएगा। यहां रोजगार सृजन पर हम कार्य कर सकेंगे।
सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि आप लोग जेपी नारायण के गांव को भूल गए थे, लेकिन कनेक्टिविटी हमने दी। उनके गांव को पहली बार बस सेवा से जोड़ने का कार्य इस सरकार ने किया है। जेपी नारायण ने 1977 में तत्कालीन प्रदेश सरकार को पत्र लिखा था कि मेरे गांव में एक स्वास्थ्य केंद्र है, हो सके तो मेरी दिवंगत पत्नी के नाम पर उसे रख दिया जाए। आप लोगों ने कुछ नहीं किया, लेकिन हमारी सरकार ने किया है। आप लोग जेपी, लोहिया को भूल गए हैं।
नेता प्रतिपक्ष द्वारा जेपी सेंटर को लेकर उठाए गए सवाल पर योगी ने कहा कि बिना किसी औपचारिकता के सरकारी धन की लूट की छूट नहीं दी जानी चाहिए। जेपी के नाम पर होटल नहीं, कन्वेंशन सेंटर बनना चाहिए। लोक कल्याण के कार्य होने चाहिए। स्वयं की फिजूलखर्ची के लिए जेपी के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं। वे महापुरुष थे, उन्होंने लोकतंत्र को बचाया था। उनके नेतृत्व में लड़ाई लड़ी गई। आप जेपी के नाम का दुरुपयोग करके जनता के आंखों में धूल नहीं झोंक सकते हैं।
पहले माफिया दौड़ाता था, पुलिस भागती थी
योगी ने कहा कि इस प्रदेश में पहले माफिया दौड़ाता था, पुलिस भागती थी, माफिया को पुलिस सैल्यूट करती थी, लेकिन अब कानून-व्यवस्था के मामले में प्रदेश ने अपनी अवधारणा बदली है। आज देश और दुनिया के लोग प्रदेशवासियों को बहुत सम्मान की दृष्टि से देखते हैं।
एक माफिया ने हाईकोर्ट के जज का काफिला रोक दिया था। जिस माफिया के लिए 10-10 जजों ने कोर्ट में सुनवाई से मना कर दिया था। वही माफिया जब इस सरकार में पुलिस के सामने आया तो उसकी पैंट गीली हो गई। सीएम योगी ने कहा कि शासन धमक से चलता है, और वही धमक आज प्रदेश के अंदर माफियाओं को दिखाई दे रही है।
बताई नाविक परिवार की सफलता की कहानी
मुख्यमंत्री ने कहा कि नाविकों के शोषण को लेकर भी आपने चर्चा की। आपका कहना है कि हमने उनकी देखभाल नहीं की। मैं एक नाविक परिवार की सफलता की कहानी यहां बता रहा हूं। एक नाविक परिवार जिनके पास 130 नौकाएं थीं, 45 दिनों की अवधि में इन लोगों ने 30 करोड़ रुपये की शुद्ध बचत की है। यानी एक नाव ने 45 दिनों में 23 लाख रुपये की कमाई की है। प्रयागराज में नाविकों के लिए भी हमने पैकेज की घोषणा की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।