लखनऊ एयरपोर्ट के पीछे बन रहे 21 अवैध रो-हाउस पर चला बुलडोजर, आठ घंटे में कर दिया जमींदोज
एलडीए ने सोमवार को लखनऊ एयरपोर्ट के पीछे बनी अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया। एलडीए ने 21 रो-हाउस भवनों को जमींदोज कर दिया। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, लखनऊ। एलडीए ने सोमवार को लखनऊ एयरपोर्ट के पीछे बनी अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया। एलडीए ने 21 रो-हाउस भवनों को जमींदोज कर दिया।
बिल्डर राधेश्याम ओझा व अन्य ने लगभग पांच हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से कालोनी विकसित की थी। प्राधिकरण से ले-आउट व मानचित्र स्वीकृत कराये बिना हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।
जोनल अधिकारी विराग करवरिया ने बताया कि बिल्डर ने स्थल पर 21 रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया था। करीब आठ घंटे तक चली कार्रवाई में पांच जेसीबी व एक पुकलैंड की मदद से सभी अवैध रो-हाउस भवनों को ध्वस्त कर दिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।