Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में गाड़ी खड़ी करने को लेकर चली लाठियां, वीडियो वायरल; शराब ठेके के पास हुई घटना

    Updated: Sun, 30 Mar 2025 04:11 PM (IST)

    Lucknow News - लखनऊ के रायबरेली रोड पर हैवतमऊ मवैया के पास एक शराब ठेके पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। घटना में कई लोग घायल हुए। पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर थाने ले गई और पूछताछ की जा रही है। अभी तक किसी पक्ष से कोई मुकदमा नहीं लिखा गया है।

    Hero Image
    सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को लेकर थाने आई है।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। रायबरेली रोड पर हैवतमऊ मवैया के पास रविवार देर रात शराब ठेके पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। एक पक्ष से आए कार सवारों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। घटना में कई लोग चोटिल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को लेकर थाने आई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैवतमऊ मवैया में रविवार देर रात शराब ठेके के पास दो पक्षों में गाड़ी खड़ी करने को लेकर कहासुनी हुई। थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। एक पक्ष से आए लोगों ने अपनी गाड़ियों से लाठी-डंडे निकाल लिए और युवकों पर हमला कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। 

    किसी राहगीर ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर थाने आ गई। घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी तक किसी पक्ष से कोई मुकदमा नहीं लिखा गया है।

    इलाके में शराब ठेका खोले जाने पर महिलाओं ने किया सड़क जाम

    कृष्णानगर के पंडित खेड़ा स्थित गोकुल स्टेट में शराब का ठेका खोले जाने स्थानीय महिलाओं ने विरोध किया। रविवार को महिलाओं ने सड़क जाम कर नारेबाजी शुरु कर दी। उनका कहना है कि यहां से निकलने पर छेड़खानी व अन्य घटनाएं बढ़ जाएंगी। इंस्पेक्टर कृष्णानगर पीके सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर आगे की जांच की जा रही है।

    महिलाओ का कहना है कि ठेके के पास ही प्राचीन मंदिर है। यहां शराब की दुकान खोलने से लोगों की आस्था से खिलवाड़ किया जा रहा है। ठेका खुलने से अराजकता बढ़ जाएगी। महिलाओं को निकलने में दिक्कतों को सामना करना पड़ेगा। छेड़छाड़ भी हो सकती है।

    यह सब आरोप लगाते हुए महिलाओं ने सड़क जाम कर दी। घंटो प्रदर्शन चलने के बाद सूचना पर पहुंची कृष्णा नगर पुलिस ने महिलाओ को समझा बुझा कर कलेक्ट्रेट में शिकायत करने की बात कही। जिसके बाद महिलाएं शांत हुई।

    वहीं, प्रदर्शन के दौरान मेट्रो ड्यूटी में तैनात स्कूटी सवार एक महिला पुलिसकर्मी से महिलाओं की झड़प हो गई। धक्का-मुक्की तक हो गई। जिसमें महिला पुलिसकर्मी का हेलमेट टूट गया। पुलिस ने बीच बचाव कर झड़प को खत्म कराया।

    यह भी पढ़ें: खालिस्तानी आतंकी लजर के संपर्क में रहे दो युवकों की तलाश, एटीएस ने संदिग्धों से की लंबी पूछताछ