Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election: पढ़िए कौन हैं रविदास मेहरोत्रा, जिन्हें सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लखनऊ से बनाया लोकसभा प्रत्याशी

    Updated: Wed, 24 Jan 2024 10:18 AM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 रविदास मेहरोत्रा होंगे सपा उम्मीदवार। नगर पदाधिकारियों की सम्मति से अखिलेश यादव ने की घोषणा। समाजवादी पार्टी लखनऊ लोकसभा सीट से प्रत्याशी तय करने वाली पहली पार्टी है। रविदास मेहरोत्रा को जब पूर्व मुख्यमंत्री ने लोकसभा प्रभारी बनाया था तभी से अटकलों का दौर शुरू हो गया था कि पार्टी इन्हें टिकट देगी। वे सपा शासनकाल में मंत्री रह चुके हैं।

    Hero Image
    UP News: रविदास मेहरोत्रा होंगे सपा उम्मीदवार।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से पूर्व मंत्री व विधायक रविदास मेहरोत्रा ही उम्मीदवार होंगे। मंगलवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ के पार्षदों, पूर्व पार्षदों, पार्षद प्रत्याशियों, विधानसभा स्तर के पदाधिकारियों की सर्व सम्मति से रविदास मेहरोत्रा के नाम की घोषणा कर दी। हालांकि माेहनलालगंज लोकसभा सीट को लेकर अब भी पार्टी ने पत्ते नहीं खोले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविदास मेहरोत्रा के बारे में

    • कुछ माह पहले ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविदास मेहरोत्रा को लोकसभा प्रभारी बनाया था
    • यहीं चर्चा थी कि रविदास मेहरोत्रा ही चुनाव लड़ेंगे।
    • वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने अभिनेता शत्रुध्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा को प्रत्याशी बनाया था
    • रविदास मेहरोत्रा पहली बार 1989 में जनता दल के टिकट पर लखनऊ पूर्वी सीट से विधायक बने थे
    • वर्ष 2012 में लखनऊ मध्य से वह दूसरी बार चुने
    • 2012 में सपा सरकार में मंत्री बने रविदास मेहरोत्रा
    • वर्ष 2017 का चुनाव हारे रविदास मेहरोत्रा
    • वर्ष 2022 में रविदास मेहरोत्रा फिर से विधायक बने।

    पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि आइएनडीआइ गठबंधन में लखनऊ लोकसभा सीट सपा के खाते में आयी है। इस कारण पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

    ये भी पढ़ेंः School Closed: कड़ाके की ठंड और घना कोहरा; इस जिले में प्रशासन ने नर्सरी से आठवीं तक के स्कूलों में बढ़ाई छुट्टी

    अखिलेश के सामने गुटबाजी

    बैठक के दौरान लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के अंदर हो रही गुटबाजी अखिलेश यादव के सामने आ गई। पूर्व पदाधिकारी संदीप ने पूजा शुक्ला के चालक पर अभद्रता किए जाने की शिकायत की। कई बार शिकायत के बाद नाराज अखिलेश यादव ने संदीप, उत्तर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष आलोक यादव और सपा के प्रदेश सचिव विजय सिंह को बैठक से बाहर निकाल दिया।

    ये भी पढ़ेंः PM Modi Rally In UP: लोकसभा चुनाव के लिए कल पीएम मोदी करेंगे शंखनाद, पश्चिम यूपी की सीटों पर निगाहें, SPG ने कब्जे में लिया सभास्थल

    पीडीए बैठक

    सपा की महानगर और जिला इकाई 26 जनवरी से सभी विधानसभा क्षेत्रों में पीडीए पखवाड़ा आयोजित करेगी। जिला महासचिव शब्बीर अहमद ने बताया कि विधानसभावार पीडीए जनपंचायत की जिम्मेदारी दो-दो पदाधिकारियों को सौंपी जाएगी। पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी भी लोगों के बीच जाकर लोगों को जागरूक करेंगे।