School Closed: कड़ाके की ठंड और घना कोहरा; इस जिले में प्रशासन ने नर्सरी से आठवीं तक के स्कूलों में बढ़ाई छुट्टी
Aligarh School Closed Due Dense Fog मंगलवार को स्कूल खुले थे तो घने कोहरे में ठिठुरते स्कूल पहुंचे बच्चे। शीत अवकाश में 28 दिसंबर से बंद स्कूल खुल गए हैं लेकिन बच्चों की उपस्थिति बहुत कम है। वहीं नर्सरी से आठवीं तक के स्कूलों में अवकाश बढ़ा दिया है। नवीं और अन्य कक्षाओं के बच्चों को अभिभावक शीतलहर के कारण स्कूल भेजने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। जिला प्रशासन ने ठंड के प्रकोप को देखते हुए स्कूलों में नर्सरी से आठवीं कक्षा तक 24 व 25 जनवरी का अवकाश घोषित कर दिया है। बीएसए व डीआइओएस को कड़ाई से इसका अनुपालन कराने के निर्देश दिए हैं।
जिला प्रशासन ने 28 व 29 दिसंबर को शीत अवकाश घोषित कर दिया। परिषदीय स्कूलों में एक से 14 जनवरी तक शीत अवकाश शुरू हो गए थे। मान्यता प्राप्त, शासकीय व अर्द्धशासकीय विद्यालयों में कक्षा एक से आठवीं तक बार-बार शीत अवकाश घोषित किया जाता रहा।
नवीं कक्षा के स्कूल खुले
21 जनवरी को रविवार व 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में अवकाश रहा। फरवरी में परीक्षाएं भी होनी हैं, ऐसे में शासन ने स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया। मंगलवार को स्कूल खुले। सुबह से ही कोहरा छाया था। ठंड भी खूब थी। बच्चों को कोहरे में स्कूल जाना पड़ा। काफी अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल भेजने से परहेज किया। एलकेजी व यूकेजी के बच्चों के लिए शीत अवकाश जारी है।
गलन से मुश्किलों में लोग
हाड़कंपाती ठंड में गलन और शीतलहर ने बुधवार को भी मुश्किलें बढ़ाईं। सुबह घना कोहरा छाया रहा। कुछ देर बाद कोहरा छंट गया, पर गलन से राहत नहीं मिली। मौसम विज्ञानी गुरुवार को भी ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना जता रहे हैं। शीतलहर का प्रकोप कम नहीं हुआ। वातावरण में छायी धुंध और शीतलहर ने आमजन को परेशान किया।
गलन में राहगीर गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। नाक, कान और सिर भी ढक लिए। दोपहिया वाहन चालक अधिक परेशान थे। ग्लब्स पहनकर लोग दोपहिया वाहन चलाते नजर आए। मौसम विज्ञानी घना कोहरा छाने और शीतलहर के प्रकोप की संभावना जता रहे हैं। डाक्टर ऐसे मौसम में सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।