Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में युवक का अपहरण कर लूट: STF बताकर घर में घुसे बदमाश... हाईवे पर ले जाकर 25 KM दूर छोड़ा, नकदी-चेन लूटी

    Updated: Sat, 11 Jan 2025 10:02 PM (IST)

    लखनऊ के चिनहट इलाके में एक युवक का अपहरण कर बदमाशों ने लूटपाट की। बदमाश एसटीएफ बताकर घुसे थे। युवक को साथ ले जाकर 25 किलोमीटर दूर छोड़ दिया। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस मारपीट की घटना बताकर मामले को दबाने में जुटी है। युवक के घर से दो लाख 30 हजार रुपये नकद सोने की एक चेन और तीन अंगूठी लूट ली गई।

    Hero Image
    लखनऊ में युवक का अपहरण कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया। (प्रतीकात्मक तस्वीर) जागरण।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। लखनऊ के चिनहट इलाके में बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर बंधक बनाकर लूटपाट की। चीख पुकार मचाने पर बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी और 25 किलोमीटर दूर ले जाकर छोड़ दिया। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। वहीं, पुलिस मारपीट की घटना बताकर दबाने में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुशीनगर निवासी आदित्य सिंह एक हफ्ते पहले लखनऊ आए थे। यहां पर चिनहट के दयाल फार्म में किराए के घर पर रह रहे हैं। आदित्य ने बताया कि शुक्रवार को रात करीब एक बजे कुछ अज्ञात लड़के उनके घर में घुसकर लूटपाट करने लगे। उनके विरोध करने पर मारपीट की।

    बदमाशों ने युवक को 25 किमी. दूर जाकर छोड़ा

    इसके बाद बदमाश उन्हें कार में बैठाकर करीब 25 किलोमीटर दूर ले गए। रास्ते में गूगल पे और बैंक के खाते को देखा, उसमें पैसा नहीं होने पर घरवालों से फोन मिलाकर पैसा मांगने की बात कही, लेकिन घरवालों से बात न करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। छोड़ने के लिए 10 लाख रुपये की मांग करने लगे। इसके बाद पिटाई शुरु कर दी।

    बदमाशों ने 30 हजार रुपये नकदी ली

    वहीं, बदमाशों ने घर से दो लाख 30 हजार रुपये नकद, सोने की एक चेन और तीन अंगूठी लूट ली। विरोध करने पर जाने से मारने की धमकी भी दी। गाड़ी के शीशे तक तोड़ दिए और घायल अवस्था में रास्ते में छोड़कर फरार हो गए।

    एसटीएफ बताकर घुसे थे बदमाश

    पीड़ित आदित्य ने बताया कि रात में एकदम से कई लोग आकर दरवाजा खटखटाने लगे। बार-बार पूछने पर वो लोग सिर्फ दरवाजा खोलने की बात कर रहे थे। तभी एक शख्स ने अपने आपको एसटीएफ का बताया और दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुस आए।

    उनमें से एक बदमाश ने आते ही पिस्टल लगा दी। हाथ पैर पकड़ लिए और लूट की घटना को अंजाम दे दिया। पीड़ित ने इस मामले में चिनहट थाने में तहरीर दी है।

    वहीं, इस मामले में चिनहट इंस्पेक्टर भरत पाठक का कहना है कि आदित्य सप्ताह भर पहले जेल से छूटकर आया है। लूट के मामले में जेल गया था। पांच दिन पहले ही चिनहट में रहने आया है। घर में घुसकर कुछ लोगों ने मारपीट की है। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।

    इसे भी पढ़ें- गाजियाबाद में घरेलू सहायक ने कोठी में डलवाई 2.25 करोड़ की डकैती, कारोबारी के माता-पिता को बंधक बनाकर दिया वारदात को अंजाम

    comedy show banner
    comedy show banner