गाजियाबाद में घरेलू सहायक ने कोठी में डलवाई 2.25 करोड़ की डकैती, कारोबारी के माता-पिता को बंधक बनाकर दिया वारदात को अंजाम
Ghaziabad Crime News गाजियाबाद के कविनगर में एक स्टील कारोबारी के परिवार को उनके घर में ही बंधक बनाकर लगभग दो करोड़ रुपये के जेवर और 30 लाख रुपये की नकदी लूट ली गई। बदमाशों ने परिवार को चाकू के बल पर धमकाया और उन्हें बंधक बना लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। कविनगर में स्टील कारोबारी के परिवार को चाकू के बल पर घर में बंधक बनाकर लगभग दो करोड़ रुपये के जेवर और 30 लाख रुपये की नकदी लूट ली गई। बदमाश कारोबारी के परिवार को चाकू भी मार सकते थे, इस डर के कारण परिवार ने लूट का विरोध नहीं किया तो बच गए।
वारदात को घर में काम करने वाले नौकर ने अपने दो साथियों से अंजाम दिलाया है। शिकायत के आधार पर कविनगर पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
चाकू लेकर घर में घुसे दो बदमाश
कविनगर में स्टील कारोबारी गौरव गुप्ता परिवार के साथ रहते हैं। वह मंगलवार को कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर थे। घर में उनके पिता आरडी गुप्ता, माता और बेटी थी। आरडी गुप्ता ने बताया कि रात को पौने नौ बजे के करीब वह पत्नी के साथ घर में टीवी देख रहे थे। इस दौरान ही दो युवक अंदर दाखिल हुए, उनके हाथ में चाकू थे।
जेवर और कैश मांगा, सभी को बनाया बंधक
उनको देकर जब पूछा कि कौन हो, क्या काम है? तो आरोपियों ने बताया कि वो लुटेरे हैं और घर में लूट करने के लिए आए हैं। जो रुपये और जेवर घर में रखे हैं, वो सब उनको दे दें। आरडी गुप्ता के साथ उनकी पत्नी को भी आरोपियों ने गले पर चाकू लगाकर बंधक बना लिया। इसके बाद उनको ड्रेसिंग रूम में ले गए और अलमारी खुलवाई।
डायमंड के जेवर ले गए
अलमारी में रखे लगभग 30 लाख रुपये और दो करोड़ रुपये के जेवर लूट लिए। लूटे गए ज्यादातर जेवर डायमंड के हैं, जो कई वर्ष पहले खरीदे गए थे। इसके बाद आरोपित उनको घर में बंद कर भाग गए। रात दस बजे के करीब जब बाहर से आवाज आना बंद हो गई तब आरडी गुप्ता कमरे से बाहर निकले और बेटे को वारदात की सूचना दी।
चौकीदार ने नौकर के बारे में बताया
उन्होंने बताया कि मुख्य दरवाजे पर रात के वक्त चौकीदार की ड्यूटी थी, चौकीदार ने उनको बताया कि घर में कार्यरत नौकर चंदन रात साढ़े आठ बजे घर से बाहर निकला था। जब चौकीदार ने गेट पर ताला लगाने का प्रयास किया तो चंदन ने यह कहते हुए मना किया कि उसके कुछ मिलने वाले लोग आने वाले हैं। चौकीदार ने इस वजह से गेट बंद नहीं किया था। वारदात के वक्त फोन पर भी आरोपियों ने चंदन का नाम लेकर एक व्यक्ति से बात की थी।
पुलिस ने क्या कहा?
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि वारदात की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। इस मामले में शिकायत के आधार पर आरोपी चंदन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है, जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। जांच में सामने आया है कि आरोपी चंदन बिहार का रहने वाला है, वह दो साल से कारोबारी के घर पर काम कर रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।