खटाखट से लेकर 'सपाचट' तक... यूपी उपचुनाव को लेकर शिवपाल यादव पर CM योगी ने कुछ इस अंदाज में ली चुटकी
CM Yogi Speech सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने संभल हिंसा और खुदाई में मिली मूर्तियों को लेकर विपक्ष पर हमला बोला। सीएम योगी ने कहा संभल की घटना या कुंदरकी की जीत। जैसे ही सामने आई आपकी खटाखट की असलियत सामने आ गई और जनता ने उपचुनाव में सपाचट कर दिया। उन्होंने शिवपाल पर भी चुटकी ली।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल हिंसा और खुदाई में मिली मूर्तियों को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सूबे के मुखिया ने कहा, संभल की घटना या कुंदरकी की जीत। जैसे ही सामने आई आपकी खटाखट की असलियत सामने आई, जनता ने कहा- सपाचट। उपचुनाव में 7 सीटें भाजपा और एनडीए गठबंधन ने जीती हैं।
सीएम ने सीसामऊ और करहल विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव को याद दिलाते हुए कहा, 2022 में सपा ने करहल सीट करीब 67 हजार वोटों से जीती थी, इस बार मात्र 13 हजार वोटों जीत पर आ गई है। वह भी शिवपाल यादव के कारण। वहां पर चच्चू ने थोड़ी सी कृपा कर दी, नहीं तो वहां पर भी सपाचट था। वहां पर अगली बार सपाचट होगा। इस दौरान शिवपाल यादव ने मुस्कुराते हुए कहा- हम भी देख लेंगे।
सीसामऊ उपचुनाव पर बोले सीएम योगी
सीसामऊ सीट पर सपा की जीत पर कहा- वहां पर भी बाल-बाल बच गए। इसलिए बौखलाहट में उन्हें अपनी जड़ें यादें आने लगी हैं। कुंदरकी में लोग चिल्ला-चिल्ला कर बोल रहे हैं कि इन विदेशियों से पिंड छुड़ाना है। मुझे लगता है इकबाल महमूद जी को भी जिस दिन यह बातें याद आएंगी वह भी यही बोलेंगे। मैं उनसे कहूंगा कि वह एक बार बाबरनामा जरूर पढ़ें।
नेता सदन ने कुंदरकी में हुए उपचुनाव के मुद्दे पर कहा कुंदरकी में हुई जीत को आपने वोट की लूट बताया। आप एक सदस्य का अपमान कर रहे हैं, आपके प्रत्याशी की तो जमानत तक वहां पर जब्त हो गई।
शीतकालीन सत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभल हिंसा मामले के साथ-साथ यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा- एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, 2017 से लेकर अब तक प्रदेश में सांप्रदायिक मामलों में 97 प्रतिशत तक कमी आई है। वहीं अखिलेश यादव के कार्यकाल में 2012 से 2017 के बीच में 815 सांप्रदायिक दंगे हुए और उसमें 192 लोगों की मौत हुई है।
राम के बिना कोई काम नहीं: सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा- आप पश्चिम में जाएंगे तो हो सकता है आपके पूर्वज भी... वहीं पश्चिम में सभी लोग सामान्य रूप से राम-राम कहते हैं। तो यह कैसे सांप्रदायिक संबोधन हो गया? हम राम-राम का संबोधन करते हैं और अंतिम यात्रा में भी राम-राम सत्य है बोलते हैं। राम के बिना हमारा कोई तो कोई काम ही नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।