Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPS विक्रांत वीर की बड़ी कार्रवाई, चौकी प्रभारी और सिपाही को किया निलंबित; पढ़ें किस मामले में गिरी गाज

    Updated: Mon, 16 Dec 2024 08:17 AM (IST)

    बलिया में शराब तस्करी के मामले में पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों की संलिप्तता सामने आई है। एसपी विक्रांत वीर ने सहतवार क्षेत्र के चौसठ बंधा चौकी प्रभारी अशोक कुमार शुक्ल और मनियर थाने में तैनात आरक्षी रविशंकर पटेल को निलंबित कर दिया है। इन पर तस्करों से बरामद शराब की बीस पेटी गायब करने का आरोप है। विभागीय जांच के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता बलिया। बिहार में शराब बंदी होने के बाद जिले में तस्करी बढ़ गई है। तस्करों के साथ पुलिस और आबकारी विभाग की संलिप्तता जगजाहिर है। लगातार हो रही कार्रवाई के बाद भी अंकुश नहीं लग पा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्करों से बरामद शराब की बीस पेटी गायब करने के आरोप में एसपी विक्रांत वीर ने सहतवार क्षेत्र के चौसठ बंधा चौकी में तैनात प्रभारी अशोक कुमार शुक्ल और मनियर थाने में तैनात आरक्षी रविशंकर पटेल को निलंबित कर दिया। विभागीय जांच के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    बड़े पैमाने पर बरामद की गई थी शराब

    सहतवार थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पिछले दिनों बड़े पैमाने पर अंग्रेजी शराब बरामद की गई थी। इस समय थाना प्रभारी दिनेश पाठक अवकाश पर थे और चौकी प्रभारी अशोक कुमार शुक्ल को थाने की जिम्मेदारी दी गई थी। एसपी के संज्ञान में आया कि बीस पेटी शराब गायब कर मुखबीर को ही बेच दिया गया। इसकी जांच अपर पुलिस अधीक्षक से कराई गई।

    जांच के बाद सहतवार क्षेत्र के चौसठ बंधा चौकी प्रभारी अशोक कुमार शुक्ला एवं आरक्षी रविशंकर पटेल दोषी पाए गए। एसपी ने कर्तव्य में घोर लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में दोनों को निलंबित कर दिया।

    चालीस पेटी शराब गायब करने पर निलंबित हो चुकी है जेपी नगर चौकी

    जय प्रकाश नगर चौकी में गत दिनों बरामद शराब गायब करने के मामले में एसपी ने पूरी चौकी को ही निलंबित कर दिया था। जांच भी एएसपी से कराई जा रही है। पुलिस कर्मियों ने पिकअप और तस्करों को भी छोड़ दिया था। वीडियो प्रसारित होने पर हल्की धारा में 15 पेटी शराब दिखाकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मुकदमा की विवेचना क्राइम ब्रांच कर रही है। इसमें होलसेलर और फुटकर विक्रेता का भी नाम शामिल किया जाएगा।

    दो अंतरप्रांतीय चोर गिरफ्तार, नकदी व मोबाइल बरामद

    वहीं मऊ पुलिस ने रविवार की सुबह बिहार निवासी दो चोरों को नगर के मधुबन मोड़ के समीप गिरफ्तार कर लिया। दोनों के कब्जे से आठ हजार रुपये नकद व तीन मोबाइल भी बरामद किया है। नगर के मलिक टोला में दो ठग आभूषणों की सफाई करने की आवाज देते हुए इम्तेयाज के घर पहुंचे।

    उनकी पत्नी रोशनी देवी ने अपना, अपनी बहू व पुत्री के सोने की चेन, लाकेट, अंगूठी व बाली लेकर अपने सामने सफाई कराने लगीं। सफाई के दौरान एक ने हथेली पर लिया पाउडर फूंक से उड़ाया। पाउडर वहां पर उपस्थित सभी की आंखों में चला गया। इसके चलते कुछ देर के लिए सभी को दिखाई देना बंद हो गया। उधर ठग सारा जेवर लेकर चलते बने।

    पुलिस ने इस घटना में लिप्त बिहार के खगड़िया के थाना महेशखुट के गोविंदपुर निवासी श्रीषमुनि शाह व अभिमन्यु गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। पु़लिस ने आठ हजार रुपये व दो स्मार्ट व एक की पैड मोबाइल बरामद किया है। दोनों को न्यायालय भेज दिया गया है।

    इसे भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में एक साथ कई जगहों पर गरजा बुलडोजर, मची अफरा-तफरी; अधिकारियों ने दी ये हिदायत