Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी को खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी धमकी, भेजा ऑडियो मैसेज; राम मंदिर से भी जुड़े हैं तार

    Updated: Fri, 19 Jan 2024 10:31 AM (IST)

    CM Yogi उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर से धमकी मिली है। ये धमकी प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के मुखिया आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी है। सीएम योगी को दी गई धमकी में कहा गया है कि 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहा राम मंदिर समारोह आपको एसएफजे से बचा नहीं पाएगा।

    Hero Image
    सीएम योगी को खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी धमकी, भेजा ऑडियो मैसेज

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के मुखिया आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने गुरुवार देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें धमकी दी है।

    गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इस संदर्भ में मोबाइल पर भेजी गई रिकॉर्डिंग में कहा है कि आपकी पुलिस ने अयोध्या से खालिस्तान समर्थक दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और उनके विरुद्ध झूठा मुकदमा बनाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम मंदिर समारोह में बनाया जाएगा निशाना

    सीएम योगी को दी गई धमकी में कहा गया है कि 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहा राम मंदिर समारोह आपको एसएफजे से बचा नहीं पाएगा। एसएफजे की तरफ से 22 को इसका जवाब दिया जाएगा। राम मंदिर कार्यक्रम में सीएम योगी को निशाना बनाने की धमकी खालिस्तान समर्थक ने दी है।

    पुलिस ने लिया संज्ञान

    यूनाइटेड किंगडम के नंबर 447537131903 से भेजी गई धमकी के बारे में डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि पुलिस के संज्ञान में मामला आया है, इसकी पड़ताल की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: 

    Ayodhya Ram Mandir Live News: आज अयोध्‍या में रहेंगे सीएम योगी, रामलला के करेंगे दर्शन; 22 जनवरी की तैयारियों का लेंगे जायजा

    रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या में कैसा रहेगा मौसम, IMD ने लॉन्च किया नया पेज; सात दिनों की मिलेगी रिपोर्ट