Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में उपचुनाव से पहले गरमाई स‍ियासत, अखि‍लेश के बीजेपी में अंदरूनी कलह के आरोपों पर केशव मौर्य ने तोड़ी चुप्‍पी

    Updated: Wed, 17 Jul 2024 03:52 PM (IST)

    अखि‍लेश यादव ने बीजेपी में अंदरूनी कलह का आरोप लगाया था ज‍िसके बाद उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार क‍िया है। उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक्‍स पर ल‍िखा सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी भाजपा की देश और प्रदेश दोनों जगह मज़बूत संगठन और सरकार है सपा का PDA धोखा है। यूपी में सपा के गुंडाराज की वापसी असंभव है भाजपा 2027 विधानसभा चुनाव में 2017 दोहराएगी।

    Hero Image
    उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, सपा प्रमुख अखि‍लेश यादव।- फाइल फोटो

    ड‍िजिटल डेस्‍क, नई द‍िल्ली। उत्तर प्रदेश में व‍िधानसभा उपचुनाव से पहले स‍ियासी पारा गर्म हो गया है। अखि‍लेश यादव के भाजपा में अंदरूनी कलह का आरोप लगाए जाने पर उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार क‍िया है। केशव मौर्य ने कहा क‍ि भाजपा की देश और प्रदेश दोनों जगह मज़बूत संगठन और सरकार है। इसके साथ ही सपा के पीडीए फॉर्मूले को भी धोखा करार द‍िया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक्‍स पर ल‍िखा, ''सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी, भाजपा की देश और प्रदेश दोनों जगह मज़बूत संगठन और सरकार है, सपा का PDA धोखा है। यूपी में सपा के गुंडाराज की वापसी असंभव है, भाजपा 2027 विधानसभा चुनाव में 2017 दोहराएगी।''

    अखि‍लेश यादव ने भाजपा में अंदरूनी कलह का लगाया आरोप

    अखि‍लेश यादव ने एक्‍स पर ल‍िखा, ''भाजपा की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में, उप्र में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है। तोड़फोड़ की राजनीति का जो काम भाजपा दूसरे दलों में करती थी, अब वही काम वो अपने दल के अंदर कर रही है, इसीलिए भाजपा अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धंसती जा रही है। जनता के बारे में सोचनेवाला भाजपा में कोई नहीं है।''

    यूपी की इन सीटों पर होना है उपचुनाव

    लोकसभा चुनाव में नौ विधायकों के सांसद बनने के बाद रिक्त हुई कटेहरी, मिल्कीपुर, करहल, फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद, मीरापुर, कुंदरकी व खैर विधानसभा सीटों के अलावा कानपुर की सीसामऊ सीट पर उपचुनाव होना है। सीसामऊ की सीट सपा के विधायक इरफान सोलंकी को सात वर्ष की सजा होने के बाद रिक्त हो गई है।

    करहल, कुंदरकी, कटेहरी, मिल्कीपुर व सीसामऊ सीटों पर जहां सपा का कब्जा रहा है वहीं फूलपुर, खैर व गाजियाबाद सीट भाजपा की रही है। मीरापुर की सीट पर एनडीए के सहयोगी दल रालोद तथा मझवां की सीट पर निषाद पार्टी का विधायक रहा है।

    यह भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव को लेकर CM योगी ने बनाई रणनीति, मंत्रियों को सौंपी जनता की नब्ज टटोलने की जिम्मेदारी

    यह भी पढ़ें: 'भाजपा की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में...', यूपी बीजेपी की स‍ियासी उठापटक की चर्चाओं के बीच अखि‍लेश का तंज