Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भाजपा की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में...', यूपी बीजेपी की स‍ियासी उठापटक की चर्चाओं के बीच अखि‍लेश का तंज

    Updated: Wed, 17 Jul 2024 11:20 AM (IST)

    अखि‍लेश यादव ने एक्‍स पर ल‍िखा भाजपा की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में उप्र में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है। तोड़फोड़ की राजनीति का जो काम भाजपा दूसरे दलों में करती थी अब वही काम वो अपने दल के अंदर कर रही है इसीलिए भाजपा अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धंसती जा रही है। जनता के बारे में सोचनेवाला भाजपा में कोई नहीं है।

    Hero Image
    सपा प्रमुख अखि‍लेश यादव, मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ।- फाइल फोटो

    ड‍िजिटल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। लोकसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद यूपी बीजेपी के नेतृत्‍व को लेकर कई तरह की अटकलें लग रही हैं। मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ आज यानी बुधवार को एक महत्‍वपूर्ण बैठक करने वाले हैं। एक द‍िन पहले उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद और प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी द‍िल्‍ली में बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा से म‍िले। यूपी की स‍ियासी हलचल के बीच सपा प्रमुख अखि‍लेश यादव ने भाजपा पर करारा हमला बोला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखि‍लेश यादव ने एक्‍स पर ल‍िखा, ''भाजपा की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में, उप्र में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है। तोड़फोड़ की राजनीति का जो काम भाजपा दूसरे दलों में करती थी, अब वही काम वो अपने दल के अंदर कर रही है, इसीलिए भाजपा अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धंसती जा रही है। जनता के बारे में सोचनेवाला भाजपा में कोई नहीं है।''

    सीएम योगी ने बुलाई बैठक

    बता दें, विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बैठक बुलाई है। इसमें सभी 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के प्रभारी बनाए गए मंत्री शामिल होंगे। हर सीट पर तीन-तीन मंत्रियों के अलावा संगठन से एक-एक पदाधिकारी की तैनाती की गई है। लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद विधानसभा सीटों के होने वाले उपचुनाव भाजपा के लिए काफी अहम हैं। यही वजह है कि मुख्यमंत्री ने उपचुनाव की कमान स्वयं अपने हाथों में ले ली है।

    भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में योगी ने सभी सीटों पर उपचुनाव जीतने का लक्ष्य रखा था। इसके लिए हर एक सीट का दायित्व तीन-तीन मंत्रियों के अलावा संगठन के एक-एक पदाधिकारी को सौंपा गया है। बीते दिनों उपचुनाव को लेकर पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में विधानसभा सीटों के प्रभारियों व अन्य नेताओं के साथ हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी व महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने भी चुनावी रणनीति तय की थी। अब मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर बैठक बुलाई है।

    यह भी पढ़ें: केशव मौर्य और भूपेंद्र चौधरी की द‍िल्‍ली में नड्डा से मुलाकात, यूपी विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों पर हुई चर्चा

    यह भी पढ़ें: UP Politics: यूपी में विधानसभा उपचुनाव को लेकर तेज हुई राजनीतिक हलचल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलाई मंत्रियों की बैठक