Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिलवस्तु का कायाकल्प, पर्यटन विकास के लिए सरकार खर्च करेगी 6 करोड़ रुपये

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 07:36 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु में पर्यटन विकास के लिए छह करोड़ रुपये खर्च करेगी। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि पिछले साल 79418 पर्यटकों ने कपिलवस्तु का भ्रमण किया। यह भगवान बुद्ध का बाल्यकालीन निवास स्थल है जहाँ उन्होंने 29 वर्ष बिताए। सरकार पर्यटन सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और विभिन्न पहलों के माध्यम से पर्यटन नीति को आगे बढ़ा रही है।

    Hero Image
    बौद्धस्थल कपिलवस्तु के पर्यटन विकास पर खर्च होंगे छह करोड़ रुपये।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राज्य सरकार सिद्धार्थनगर में स्थित बौद्ध धर्म स्थल कपिलवस्तु के पर्यटन विकास पर छह करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस संदर्भ में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष राज्य में कुल 61,47,826 बौद्ध पर्यटक पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें से 79,418 पर्यटकों ने कपिलवस्तु का भ्रमण किया था। पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार कपिलवस्तु में पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए छह करोड़ रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत की है। यह स्थल भगवान बुद्ध का बाल्यकालीन निवास स्थल रहा है।

    यहां उन्होंने अपने जीवन के 29 वर्ष बिताए थे। यह स्थान प्राचीन शाक्य गणराज्य की राजधानी थी और राजकुमार सिद्धार्थ (जो बाद में गौतम बुद्ध बने) का घर था।

    प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि पर्यटन विभाग फैम ट्रिप, विदेशी धरती पर लगने वाले व्यापार मेलों का हिस्सा बन प्रदेश सरकार की पर्यटन नीति को आगे बढ़ा रहा है।