उत्तर प्रदेश के हर जिले से गुजरेगी 12 बोगियों वाली काकोरी शौर्यगाथा एक्सप्रेस, दो माह करेगी भ्रमण
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर प्रदेश के हर जिले में 12 बोगियों वाली काकोरी शौर्यगाथा एक्सप्रेस चलाई जाएगी। इस ट्रेन के माध्यम से काकोरी से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाओं की फोटो और अभिलेखों की प्रदर्शनी युवाओं को छात्रों को प्रेरित करेगी। एक्सप्रेस का प्रत्येक जिले में दो दिन तक पड़ाव रहेगा।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर वर्तमान और भावी पीढ़ी को स्वतंत्रता सेनानियों की शौर्यगाथा के जरिए प्रेरित किया जाएगा। रेलवे के सहयोग से काकोरी शौर्यगाथा एक्सप्रेस भी चलाई जाएगी।
काकोरी से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाओं की फोटो और अभिलेखों की प्रदर्शनी 12 बोगियों वाली इस ट्रेन के माध्यम से युवाओं और छात्रों को प्रेरित करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर शुरू हो रही यह ट्रेन दो माह तक प्रदेश के विभिन्न स्थानों का भ्रमण करेगी।
मुख्यमंत्री ने दिए थे ट्रेन चलाने के निर्देश
काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ का शुभारंभ नौ अगस्त से होगा। पूरे एक वर्ष काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने काकोरी ट्रेन एक्शन को भारत के स्वतंत्रता संग्राम की एक महत्वपूर्ण घटना बताते हुए निर्देश दिया था कि रेलवे के सहयोग से प्रदेश में एक ट्रेन ‘काकोरी शौर्यगाथा एक्सप्रेस’ के नाम से संचालित की जाए, जो लोगों तक काकोरी शौर्यगाथा पहुंचाएगी।
काकोरी शौर्यगाथा एक्सप्रेस का प्रत्येक जिले में दो दिन तक पड़ाव रहेगा। इस दौरान स्कूली बच्चों को ट्रेन में सचल प्रदर्शनी दिखाई जाएगी। बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता एवं जीवन गाथा पर आधारित गतिविधियां आयोजित होंगी।
ट्रेन में काकोरी ट्रेन एक्शन के अभिलेखों को प्रदर्शित किया जाएगा। यही नहीं काकोरी गाथा का एआर/वीआर के माध्यम से 3डी मॉडल भी प्रदर्शित होगा। ट्रेन के अंदर और बाहर भारतेंदु नाट्य अकादमी की ओर से नुक्कड़ नाटक का भी मंचन होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।