Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में बंपर भर्ती! राजकीय इंटर कॉलेजों व हाई स्कूलों में 2 हजार से ज्यादा पद खाली, पढ़ें डिटेल

    Updated: Fri, 28 Jun 2024 11:57 AM (IST)

    यूपी में राजकीय इंटर कालेजों व हाई स्कूलों में 2018 पदों पर बंपर भर्ती निकलने वाली हैं। भर्ती की स्वीकृति शासन ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को दे दी है। इनमें इंटर कालेजों के 75 प्रधानाचार्य व हाई स्कूलों के 13 प्रधानाध्यापकों के पद भी शामिल हैं। वहीं चतुर्थ श्रेणी के 401 पदों को आउटसोर्स के आधार पर भरा जाएगा ।

    Hero Image
    राजकीय इंटर कॉलेजों व हाई स्कूलों में 2 हजार से ज्यादा पद खाली - जागरण ग्राफिक्स

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के 88 राजकीय विद्यालयों में खाली पड़े 2018 पदों पर भर्ती की स्वीकृति शासन ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को दे दी है। इनमें इंटर कालेजों के 75 प्रधानाचार्य व हाई स्कूलों के 13 प्रधानाध्यापकों के पद भी शामिल हैं। वहीं चतुर्थ श्रेणी के 401 पदों को आउटसोर्स के आधार पर भरा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार द्वारा इस संदर्भ में शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) को लिखे पत्र में कहा गया है कि 75 इंटर कालेज व 13 हाई स्कूलों में खाली पड़े उक्त पदों पर भर्ती की स्वीकृति शासन ने प्रदान कर दी है। स्वीकृति के अनुसार 75 इंटर कालेजों में प्रधानाचार्य के अलावा प्रवक्ता के 750, सहायक अध्यापक (एलटी) के 525 व कनिष्ठ सहायक के 150 पदों पर भर्ती की जानी है। इसी प्रकार 13 हाई स्कूलों में प्रधानाध्यापक के अलावा सहायक अध्यापक के 91 व कनिष्ठ सहायक के 13 पदों पर भर्ती की स्वीकृति प्रदान की गई है।

    ये भी पढ़ें - 

    UPPCL: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की बड़ी कार्रवाई, 339 बिजली अभियंताओं के किए तबादले