Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की बड़ी कार्रवाई, 339 बिजली अभियंताओं के किए तबादले

    Updated: Fri, 28 Jun 2024 11:39 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में यूपी पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने बड़ी कार्रवाई की है। राज्य सरकार की तबादला नीति के साथ ही अभियंताओं की खासतौर से विद्युत राजस्व वसूली को लेकर परफार्मेंस को देखते हुए बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। जिन 339 अभियंताओं को इधर से उधर किया गया है उनमें जहां 63 मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंता हैं ।

    Hero Image
    UPPCL: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की बड़ी कार्रवाई, 339 बिजली अभियंताओं के किए तबादले

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने राज्य सरकार की तबादला नीति के साथ ही अभियंताओं की खासतौर से विद्युत राजस्व वसूली को लेकर परफार्मेंस को देखते हुए बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। जिन 339 अभियंताओं को इधर से उधर किया गया है उनमें जहां 63 मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंता हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं 122 अधिशासी अभिंयता और 154 सहायक अभियंता हैं। स्थानांतरित किए गए अभियंताओं में वे भी हैं जो विभिन्न अभियंता संघों के पदाधिकारी हैं। संघ नेताओं ने तबादले पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रबंधन ने नीति का पालन नहीं किया है। ऐसे अभियंताओं का तबादला भी किया गया है जिनके रियाटर होने में एक-दो वर्ष से भी कम समय बचा है।