Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुटखे में सल्फास मिलाकर खिलाया, साले की हत्या करने वाला जीजा और उसका भाई गिरफ्तार, सामने आई चौंकाने वाली वजह!

    लखनऊ के ठाकुरगंज में एक अगस्त को हुई छोटे उर्फ छोटू की मौत के मामले में पुलिस ने जीजा शुभम लोधी और बउवा लोधी को गिरफ्तार किया है। दोनों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने गुटखा में जहर मिलाकर छोटे को दिया था जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार छोटे की मौसेरी बहन को शुभम ने भगाकर शादी कर ली थी जिससे छोटे नाराज थे।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Wed, 08 Jan 2025 01:44 AM (IST)
    Hero Image
    साक्ष्य एकत्रित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। ठाकुरगंज के कन्हईखेड़ा में एक अगस्त को छोटे उर्फ छोटू की मौत सल्फास देने से हुई थी। मामले की जानकारी चार जनवरी को विसरा रिपोर्ट आने के बाद हुई ठाकुरगंज पुलिस ने सोमवार को जीजा समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने पूछताछ में बताया कि गुटखा में मिलाकर जहर दिया था। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि साक्ष्य एकत्रित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी टेंट हाउस के मालिक व जीजा शुभम लोधी और बउवा लोधी सगे भाई है। डीसीपी ने बताया कि छोटे आरोपियों के टेंट हाउस पर काम करता था, लेकिन शुभम ने छोटे की मौसेरी बहन को भगाकर शादी कर ली थी। इस बात से वह नाराज होकर उसने नौकरी छोड़ दी थी। 

    पूछताछ में सामने आया कि छोटे का कुछ रुपया शुभम पर बकाया था। एक अगस्त 2024 को दोनों छोटे के घर पहुंचे और रकम वापस लौटाने का भरोसा देकर अपने साथ ले गए। 

    छोटे की मां माया ने बताया कि घर से जाने के दो घंटे बाज खबर आई की काम करते वक्त छोटे गिरकर घायल हो गया। यह सुनकर भागकर अस्पताल पहुंची तो उसकी मौत हो चुकी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। उनका आरोप था कि शव का चेहरा तक नहीं देखने दिया। 

    इस पर उन्होंने ठाकुरगंज थाने में हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा गया था। उसी की चार जनवरी को रिपोर्ट आई तो हत्या की बात की पुष्टि हुई है। डीसीपी ने बताया कि दोनों को जेल भेज दिया गया।

    पूछताछ में जुर्म किया स्वीकार

    पुलिस ने बताया कि दोनों भाइयों ने पूछताछ में बताया कि छोटे पान मसाला खाता था। इसलिए उन्होंने प्लानिंग के तहत छोटे को टेंट लगाने के लिए छत पर ऊपर चढ़ाया। इसके बाद नीचे से ही गुटखे में जहर मिलाकर उसे खाने के लिए दे दिया। गुटखा खाने के दस मिनट बाद बेसुध हुआ और सीढ़ी से गिरकर उसकी मौत हो गई।

    मुंह से झाग और शरीर नीला पड़ गया था

    इंस्पेक्टर ठाकुरगंज श्रीकांत राय ने बताया कि पंचनामा कराने में काफी समय लगा था। इससे पोस्टमार्टम में देरी हुई। शव पोस्टमार्टम के लिए जाने लगा, तो देखा गया मुंह से झाग निकल रहा था। पूरा शरीर नीला पड़ा था, इसलिए विसरा सुरक्षित करवाया गया था।

    यह भी पढ़ें: हिंदू बनकर नाबालिग को फंसाया, सच्चाई सामने आई तो बेच दिया... बिहार की लड़की की आपबीती सुन कांप जाएगी रूह