UP Temple Renovation: 58 लाख रुपये से संवारे जाएंगे यूपी के इस जिले के ये दो मंदिर
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में स्थित प्राचीन श्री श्री 1008 राधा कृष्ण और मनकामेश्वर मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 58 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस राशि से मंदिरों के आसपास पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जाएगा और जल्द ही परियोजना पर काम शुरू होगा।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। झांसी के टौरिया नरसिंह राव क्षेत्र में स्थित प्राचीन श्री श्री 1008 राधा कृष्ण व मनकामेश्वर मंदिर को संवारने के लिए 58 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस राशि से दोनों मंदिरों का सौंदर्यीकरण व पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इस परियोजना पर शीघ्र ही कार्य शुरू किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।