Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jhansi Medical College : झांसी में मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की बालकनी के नीचे मिला लखनऊ निवासी एमबीबीएस छात्र का शव

    By surendra singhEdited By: Dharmendra Pandey
    Updated: Wed, 02 Jul 2025 02:09 PM (IST)

    Body of MBBS Student Found in Jhansi Medical College सीएमएस डॉ. सचिन माहुर ने बताया कि सार्थक मंगलवार को लखनऊ-झांसी इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन से लखनऊ से लौटकर झांसी आया था। रात को उसके कमरे का कूलर और पंखा नहीं चल रहा था। वह अपने दोस्त के कमरे में सोने चला गया। बुधवार सुबह 6 बजे तक उसके दोस्तों ने उसे देखा। इसके बाद वह नहीं दिखा।

    Hero Image
    लखनऊ निवासी एमबीबीएस छात्र सार्थक का शव

    जागरण संवाददाता, झांसी : महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र सार्थक खन्ना का शव हॉस्टल की दूसरी मंजिल की बालकनी के नीचे मिला। उसे महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। छात्र दुर्घटनावश नीचे गिरा या फिर उसने कूदकर अपनी जान दे दी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ के निराला नगर निवासी डॉ. रवि खन्ना लखनऊ में केजीएमयू में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में कार्यरत हैं। उनकी पत्नी निधि खन्ना एक स्कूल संचालित करती हैं। उनका बेटा सार्थक खन्ना महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, में एमबीबीएस में तृतीय वर्ष का छात्र था। वह पैरा मेडिकल के हॉस्टल नम्बर छह में रहता था।

    सीएमएस डॉ. सचिन माहुर ने बताया कि सार्थक मंगलवार को लखनऊ-झांसी इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन से लखनऊ से लौटकर झांसी आया था। रात को उसके कमरे का कूलर और पंखा नहीं चल रहा था। वह अपने दोस्त के कमरे में सोने चला गया। बुधवार सुबह 6 बजे तक उसके दोस्तों ने उसे देखा। इसके बाद वह नहीं दिखा।

    सुबह लगभग 7.30 बजे सहपाठी सिद्धार्थ दूसरी मंजिल पर बने अपने कमरे की बालकनी की ओर गया। उसने देखा कि सार्थक घायलावस्था में बालकनी के नीचे जमीन पर पड़ा था। उसके सिर में गहरी चोट लगी थी। आनन-फानन में उसे लेकर मेडिकल हॉस्टल कॉलेज लाया गया। यहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। सार्थक के परिवार के सदस्यों के साथ ही पुलिस को सूचना दे दी गई है।