Railway News: झांसी इंटरसिटी सहित कई ट्रेनें 30 तक निरस्त, कई के रास्ते में किया गया बदलाव
Railway News रेलवे ने झांसी जंक्शन-कानपुर के बीच ऊसरगांव कालपी चौराह स्टेशन के बीच दोहरीकरण के लिए नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। साथ ही कुछ ट्रेनों के रास्ते भी बदले हैं।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी जंक्शन-कानपुर के बीच ऊसरगांव, कालपी, चौराह स्टेशन के बीच रेलवे दोहरीकरण के लिए नान इंटरलाकिंग करेगा। इस कारण 24 से 30 नवंबर तक कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। नान इंटरलाकिंग के कारण ट्रेन 01823/24 झांसी लखनऊ स्पेशल 30 नवंबर तक निरस्त रहेगी। वहीं, 11109/10 झांसी लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी भी 30 तक निरस्त होगी।
ट्रेन नंबर 11123 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस 23 से 30 नवंबर तक बदले रूट ग्वालियर, उड़ीमोर, इटावा, कानपुर के रास्ते चलेगी। इसी तरह 11124 बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस तीस नवंबर तक इसी रास्ते चलेगी। ट्रेन 12143 एलटीटी सुलतानपुर एक्सप्रेस 27 को झांसी, आगरा कैंट, कानपुर के रास्ते, 16093 चेन्नई लखनऊ एक्सप्रेस 30 नवंबर को इसी रूट से चलेगी।
ट्रेन 15066 पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस तीस नवंबर को झांसी, ग्वालियर के रास्ते चलेगी। ट्रेन 15067 गोरखपुर पनवेल भी 27 व 29 को और 12173 एलटीटी प्रतापगढ़ एक्सप्रेस भी इसी रास्ते चलाया जाएगा। ट्रेन 12107 एलटीटी सीतापुर एक्सप्रेस 23, 26 व 28 को झांसी, इटावा, कानपुर व 12511 गोरखपुर कोचुवेली एक्सप्रेस 24, 25, 27 को कानपुर, आगरा कैंट, झांसी के रास्ते रवाना किया जाएगा। ट्रेन नंबर 12589 गोरखपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस 28 व 30 को, 12591 गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस 26 को और 22533 गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस 28 को कानपुर, आगरा, झांसी के रास्ते चलेगी।
पटरी चिटकी
मानकनगर स्टेशन के पास बुधवार को सुबह आठ बजे रेल लाइन पर फ्रैक्चर होने के कारण लखनऊ कानपुर रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन ठप हो गया। छपरा फर्रुखाबाद एक्सप्रेस को ऐशबाग स्टेशन पर ही रोक दिया गया। सुबह करीब नौ बजे मरम्मत के बाद ट्रेन संचालन बहाल किया गया।
ठहराव बढ़ा
मालदा टाउन से दिल्ली के बीच चलने वाली फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव छह माह के लिए कंचौसी स्टेशन पर भी होगा। ट्रेन यहां एक मिनट के लिए रुकेगी। मालदा टाउन दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 23 नवंबर से कंचौसी स्टेशन पर रात 10:19 बजे पहुंचेगी। इसी तरह दिल्ली -मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस तड़के 3.54 बजे पहुंचेगी।
बैठक हुई
एनई रेलवे मजदूर यूनियन और डीआरएम आदित्य कुमार के बीच स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक बुधवार को हुई। जोनल महामंत्री कन्हैया लाल गुप्ता ने ने रेलवे बोर्ड की कर्मचारियों की ओर से घोषित कर्मचारी कल्याण की योजनाओं को लागू करने की मांग की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष एसपी सिंह व मंडल मंत्री अजय कुमार वर्मा भी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।