Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEECUP Counseling: पॉलिटेक्निक प्रवेश में सत्यापन की तिथि बढ़ी, इतना है एक्सेप्टेंस शुल्क

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 06:34 PM (IST)

    लखनऊ संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने पॉलिटेक्निक प्रवेश काउंसलिंग के तीसरे चरण में चयनित छात्रों के लिए प्रमाणपत्र सत्यापन की तिथि 26 जुलाई तक बढ़ा दी है। छात्र 3250 रुपये का सीट एक्सेप्टेंस शुल्क ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। परिषद ने स्पष्ट किया है कि समय सीमा में दस्तावेज़ सत्यापन अनिवार्य है अन्यथा वे अगले चरणों के लिए अयोग्य होंगे।

    Hero Image
    पालिटेक्निक में आज तक करा सकेंगे सत्यापन

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (जेईईसीयूपी) ने पालिटेक्निक प्रवेश काउंसलिंग के तीसरे चरण में चुने गए अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए प्रमाणपत्र सत्यापन की तिथि 26 जुलाई कर दी है।

    ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें तीसरे चरण में संस्थान या पाठ्यक्रम आवंटित हुआ है, वह दोपहर दो बजे तक सीट एक्सेप्टेंस शुल्क 3250 रुपये अपने लाग इन के माध्यम से आनलाइन जमा कर सकते हैं।

    वहीं, अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया 26 जुलाई को शाम छह बजे तक की जा सकेगी। इससे पहले यह तिथि 24 और 25 जुलाई तय की गई थी, जिसे अब छात्रहित में बढ़ाया गया है।

    परिषद ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों को निर्धारित समय-सीमा में अपने नजदीकी सहायता केंद्रों पर जाकर दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया जरूर पूरी करनी होगी, अन्यथा वे अगले चरणों के लिए अयोग्य हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें