Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जयंत चौधरी का स्‍वागत है...', योगी के मंत्री ने RLD के NDA में शामिल होने की अटकलों पर और क्‍या कहा?

    Updated: Thu, 08 Feb 2024 10:26 AM (IST)

    राष्ट्रीय लोक दल के एनडीए में शामिल होने की खबरों पर यूपी के मंत्री और निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद ने कहा जब किसान एनडीए के समर्थन में आ रहे हैं ...और पढ़ें

    Hero Image
    संजय निषाद ने कहा- जब किसान एनडीए के समर्थन में आ रहे हैं, तो किसान नेता कहां जाएंगे?

    ड‍िजिटल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। राष्ट्रीय लोक दल के एनडीए में शामिल होने की खबरों पर यूपी के मंत्री और निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद ने कहा, "जब किसान एनडीए के समर्थन में आ रहे हैं, तो किसान नेता कहां जाएंगे? सभी किसान अंततः हमारे साथ आएंगे... वह (जयंत चौधरी) का स्वागत है।" उपमुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, भाजपा-एनडीए में सभी का स्‍वागत है। इसके साथ ही आगामी चुनाव में उत्तर प्रदेश में 80 में से 80 सीटें जीतने का भी दावा क‍िया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, रालोद के भाजपा के साथ जाने की खबरों ने आइएनडीआइए के कान खड़े कर दिए हैं। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की मान-मनौवल शुरू हो गई है। कल तक रालोद के सामने शर्तें रखने वाले सपा मुखिया अखिलेश यादव भी नरम पड़ते दिख रहे हैं।

    चुप्‍पी साधे हैं जयंत चौधरी

    कांग्रेस रणनीतिकारों के भी दिल्ली में जयंत चौधरी से संपर्क करने की बात सामने आ रही है। इस पूरे घटनाचक्र के दौरान अभी तक रालोद की ओर से कोई बयान नहीं आया है। जयंत फिलहाल चुप्‍पी साधे हैं और हर कदम सोच-समझकर चलते दिख रहे हैं।

    12 फरवरी का कार्यक्रम स्‍थगि‍त होने के बाद से शुरू हुए कयास    

    बता दें, 12 फरवरी को छपरौली में अजित सिंह की प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम था, जो स्थगित हो गया। इसके बाद ही जयंत चौधरी के भाजपा के साथ जाने के कयास लगने शुरू हो गए थे। इन कयासों को जयंत की चुप्पी से और बल मिल गया। सूत्रों के अनुसार, भाजपा ने रालोद को बिना शर्त पांच सीटें देने की पेशकश की है।

    यह भी पढ़ें: RLD के BJP के साथ जाने की खबरों के आने से यूपी में उठा सियासी तूफान, जयन्त की मान-मनौवल में जुटा I.N.D.I गठबंधन

    यह भी पढ़ें: I.N.D.I गठबंधन को लग सकता है एक और झटका, RLD और BJP में बात तय! जयंत को मिल सकती हैं इतनी सीटें