Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश को एआई हब बनाएगी ESRI, नोएडा में GIS और AI सेंटर के ल‍िए 150 करोड़ रुपये नए न‍िवेश की घोषणा

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 08:22 PM (IST)

    भौगोलिक सूचना प्रणाली की देश की अग्रणी कंपनी ईएसआरआई ने नोएडा में अपना एआई हब बनाने का फैसला किया है। कंपनी ने यहां जीआईएस व एआई केंद्र स्थापित करने में 150 करोड़ रुपये के नये निवेश की घोषणा की है। इस रणनीतिक निवेश के जरिए जो केंद्र स्थापित होगा उसमें एआई विशेषज्ञों डाटा वैज्ञानिकों जीआईएस विशेषज्ञों को रोजगार मिलेगा।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश को एआई हब बनाएगी ISRI। - सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भौगोलिक सूचना प्रणाली की देश की अग्रणी कंपनी ईएसआरआई ने नोएडा में अपना एआई हब बनाने का फैसला किया है। कंपनी ने यहां जीआईएस व एआई केंद्र स्थापित करने में 150 करोड़ रुपये के नये निवेश की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस रणनीतिक निवेश के जरिए जो केंद्र स्थापित होगा उसमें एआई विशेषज्ञों, डाटा वैज्ञानिकों, जीआईएस विशेषज्ञों को रोजगार मिलेगा। यहां खास तौर पर भू-स्थानिक क्षेत्र में आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस के इस्तेमाल को बढ़ावा देने पर काम करेगा। कंपनी का कहना है कि इस क्षेत्र में नोएडा केंद्र विश्व में अलग पहचान बना सकती है।

    ईएसआरआई इंडिया टेक्नोलॉजीज लिमिटेड भौगोलिक सूचना प्रणाली से जुड़ी ऐसी कंपनी है जो अपनी सेवाएं सरकारी व निजी क्षेत्र के साथ ही शैक्षणिक संस्थानों को भी दे रही है। भू-स्थानिक क्षेत्र से जुड़ी इसकी सूचनाओं से कंपनियों व सरकारी एजेंसियों को अपनी रणनीति बनाने में मदद मिलती है।

    इस प्रौद्योगिकी का उपयोग ना सिर्फ शहरी योजना बनाने में बल्कि पर्यावरण प्रबंधन, आपदा प्रबंधन के अलावा सैन्य सुरक्षा क्षेत्र में किया जा सकता है। ईएसआरआई का कहना है कि एआई आधारित भू-स्थानिक सूचनाओं की मांग तेजी से बढ़ रही है। नोएडा केंद्र के जरिए इस मांग को पूरा किया जाएगा।