826 रुपये की ईएमआई पर सात ज्योतिर्लिंग यात्रा कराएगा IRCTC, 30 जून से 11 जुलाई तक होगी यह यात्रा
आईआरसीटीसी 30 जून से भारत गौरव विशेष ट्रेन द्वारा सात ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कराएगा। यह यात्रा 826 रुपये की ईएमआई पर भी उपलब्ध है। यात्रा में महाकालेश्वर ओंकारेश्वर द्वारिकाधीश नागेश्वर सोमनाथ त्रयंबकेश्वर भीमाशंकर और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराए जाएंगे। गोरखपुर लखनऊ प्रयागराज समेत यूपी के कई स्टेशनों से यात्री सवार हो सकते हैं। पैकेज में आवास भोजन और स्थानीय भ्रमण शामिल हैं।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लि. (आईआरसीटीसी) 30 जून से सात ज्योतिर्लिंग यात्रा कराएगा। भारत गौरव विशेष ट्रेन से होने वाली इस यात्रा में यूपी के कई बड़े स्टेशनों से यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। यह यात्रा 826 रुपये की ईएमआई से भी हो सकेगी। ज्योतिर्लिंग यात्रा 30 जून से 11 जुलाई तक होगी।
इसके अंतर्गत उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर ज्योतिलिंग, ओंमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, गुजरात में द्वारिकाधीश, भेटद्वारिका, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, सिग्नेचर ब्रिज, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, नासिक में त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, पंचवटी, कालाराम मंदिर, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, औरंगाबाद में घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं स्थानीय मंदिर के दर्शन हेतु यात्रा कराई जाएगी।
इस ट्रेन में बैठने/उतरने की सुविधा गोरखपुर जंक्शन, मनकापुर जंक्शन, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, ओरई, झाँसी, ललितपुर से उपलब्ध होगी।
इस यात्रा के कम्फर्ट श्रेणी के पैकेज में डीलक्स होटलों के एसी कमरे (शेयरिंग/नॉन शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) में रात्रि का विश्राम/वाश एंड चेंज, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है। इस पैकेज में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 53260 रुपये प्रति व्यक्ति है।
इस यात्रा के स्टैंडर्ड श्रेणी के पैकेज में बजट होटलों के एसी कमरे (शेयरिंग/नॉन शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) में रात्रि का विश्राम, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, नॉन एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है। वाश एंड चेंज की व्यवस्था नॉन एसी बजट होटलों में होगी।
इस पैकेज में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 40 हजार रुपये इस यात्रा के स्लीपर श्रेणी के पैकेज में नॉन एसी बजट होटलों में शेयरिंग में रात्रि का विश्राम/वाश एंड चेंज, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, नॉन एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है। इस पैकेज में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 23500 रुपये प्रति यात्री होगा।
इस पैकेज की बुकिंग ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर की जाएगी। इसमें एलटीसी की सुविधा उपलब्ध है। उक्त यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आइ आरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से आनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।
मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिए गोरखपुर की हेल्पलाइन नंबर 9236391914, 9140652352, 9305110962, लखनऊ में 9236391908, 9236391909, 9236391911 प्रयागराज में 9236391925, 8303555714, कानपुर में 8287930926, 8595924292, 9415042930, झांसी के 8595924272, 8595924294 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।