Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरे दिन अधिकारियों का तबादला, अब 16 IPS का हुआ ट्रांसफर; पूरी लिस्ट

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 12:12 PM (IST)

    IPS Officers Transferred in UP चुस्त-दुरुस्त कानून-व्यवस्था योगी आदित्यनाथ सरकार की शीर्ष वरीयता है। इसी क्रम में सरकार लगातार पुलिस महकमे के अधिकारियों को भी बदल रही है। सरकार ने बुधवार को सात के बाद गुरुवार को 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें दस जिलों के पुलिस मुखिया को बदला गया है।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश में 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, लगातार दूसरे दिन ट्रांसफर

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की चुस्त-दुरुस्त कानून-व्यवस्था योगी आदित्यनाथ सरकार की शीर्ष वरीयता है। इसी क्रम में सरकार लगातार पुलिस महकमे के अधिकारियों को भी बदल रही है। सरकार ने बुधवार को सात के बाद गुरुवार को 16 IPS अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें दस जिलों के पुलिस मुखिया को बदला गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्नाव, अलीगढ़, हरदोई, प्रतापगढ़, आजमगढ़, कुशीनगर, अम्बेडकरनगर, औरैया, देवरिया और सोनभद्र जिले के एसपी-एसएसपी को हटाया गया है। यहां पर नए अधिकारियों को तैनात किया गया है, जबकि तीन आईपीएस अधिकारियों को डीजीपी मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है। आजमगढ़, कुशीनगर व देवरिया के एसपी को हटाकर डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। जबकि छह एसपी को एक जिले से हटाकर दूसरे जिले की कमान सौंपी गई है।

    इससे पहले बुधवार गृह विभाग ने जिन सात IPS अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की है, उनमें एक डीआईजी और एक एसपी भी हैं। इनमें पीपीएस से IPS में प्रोन्नत चार अधिकारियों को भी नई तैनाती मिली।

    शासन ने डीआईजी रूल्स एंड मैनुअल्स देव रंजन वर्मा को पुलिस उप महानिरीक्षक प्रशिक्षण लखनऊ के पद पर तैनात किया है। पहले उनको डीआईजी रूल्स एंड मैनुअल्स के पद से पुलिस उप महानिरीक्षक स्थापना पुलिस महानिदेशक कार्यालय के पद पर भेजा गया था।

    उनका तबादला निरस्त कर उनको पुलिस उप महानिरीक्षक प्रशिक्षण लखनऊ के पद पर नवीन तैनाती प्रदान की गई है। सेनानायक, एसडीआरएफ, लखनऊ डा. सतीश कमार को पुलिस महानिदेशक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक के पद पर सम्बद्ध किया गया है।

    अपर पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज अभिजीत कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) मेरठ के पद पर तैनात किया गया है।

    पुलिस अधीक्षक रामपुर अतुल कुमार वास्तव को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नेट कानपुर नगर, ममता रानी चौधरी को अपर पुलिस उपायुक्त से पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ, शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर पलिस अधीक्षक, अमेठी से पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर और त्रिगुण बिसेन, अपर पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद से पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के पद पर तैनाती मिली है।

    क्र0 अधिकारी का नाम व बैच कहां से कहां को
    1 हेमराज मीना,

    IPS-आरआर-2012

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक, सम्बद्ध, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 ।
    2 संतोष कुमार मिश्रा,

    IPS-आरआर-2012

    पुलिस अधीक्षक, कुशीनगर । पुलिस अधीक्षक, सम्बद्ध, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 ।
    3 जय प्रकाश सिंह,

    IPS-एलसीएस-2013

    पुलिस उपायुक्त, सुरक्षा, लखनऊ । पुलिस अधीक्षक, उन्नाव ।
    4 संजीव सुमन

    IPS-आरआर-2014

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अलीगढ़ । पुलिस अधीक्षक, देवरिया ।
    5 विक्रांत वीर,

    IPS-आरआर-2014

    पुलिस अधीक्षक, देवरिया । पुलिस अधीक्षक, सम्बद्ध, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 ।
    6 नीरज कुमार जादौन,

    IPS-आरआर-2015

    पुलिस अधीक्षक, हरदोई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अलीगढ़ ।
    7 अशोक कुमार मीना,

    IPS-आरआर-2015

    पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र । पुलिस अधीक्षक, हरदोई ।
    8 अभिषेक वर्मा,

    IPS-आरआर-2016

    पुलिस अधीक्षक, रेलवे आगरा । पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र ।
    9 दीपक भूकर,

    IPS-आरआर-2016

    पुलिस अधीक्षक, उन्नाव । पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ ।
    10 डॉ० अनिल कुमार -II

    IPS-आरआर-2016

    पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,आजमगढ़ ।
    11 केशव कुमार,

    IPS-आरआर-2017

    पुलिस अधीक्षक, अम्बेडकरनगर । पुलिस अधीक्षक, कुशीनगर ।
    12 अभिजीत आर. शंकर,

    IPS-आरआर-2018

    पुलिस अधीक्षक, औरैया । पुलिस अधीक्षक, अम्बेडकरनगर ।
    13 अभिषेक भारती,

    IPS-आरआर-2018

    पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज । पुलिस अधीक्षक, औरैया ।
    14 मनीष कुमार शांडिल्य,

    IPS-आरआर-2018

    सेनानायक, 04 वाहिनी पीएसी, प्रयागराज । पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज ।
    15 अनिल कुमार झा,

    IPS-एएसपीएस-0

    पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक, बलिया । पुलिस अधीक्षक, रेलवे आगरा ।
    16 सर्वेश कुमार मिश्रा,

    IPS-एएसपीएस-0

    सेनानायक/उपसेनानायक, 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर । सेनानायक, 04 वाहिनी पीएसी, प्रयागराज ।

    यह भी पढ़ें- यूपी में 57 पीपीएस अधिकारियों का तबादला, योगी सरकार ने ASP बने कई अधि‍कार‍ियों को सौंपी नई ज‍ि‍म्‍मेदारी

    यह भी पढ़ें- Anuj Chaudhary Profile: ASP अनुज कुमार चौधरी का कहां हुआ ट्रांसफर? 2012 में बने थे अधिकारी, मिल गई पूरी प्रोफाइल