Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Startup In UP: यूपी में हर जिले में स्टार्ट अप को बढ़ावा देने के साथ जुटाया जाएगा निवेश

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sat, 14 Jan 2023 08:20 PM (IST)

    यूपी सरकार अब हर ज‍िले में स्टार्ट अप को बढ़ावा देने पर फोकस कर रही है। इसके चलते अब युवाओं को खुद का स्टार्टअप खोलने के ल‍िए प्रेर‍ित क‍िया जाएगा। इस संबंध में यूपीडेस्को ने रोमिंग सोल्स के साथ एमओयू किया है।

    Hero Image
    यूपी में हर जिले में स्टार्ट अप को बढ़ावा देने पर जोर

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। अब हर जिले में युवाओं को स्टार्टअप शुरू करने और उसके लिए जरूरी निवेश जुटाने में भी पूरी मदद दी जाएगी। इसके लिए शुक्रवार को यूपी डेवलपमेंट सिस्टम्स कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीडेस्को) ने रोमिंग सोल्स टेक्नोलाजी प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) साइन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह कंपनी हर जिले में जाकर युवाओं को नव प्रयोग के माध्यम से खुद का रोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित करेगी और जिले के उद्यमियों से संपर्क कर इसके लिए जरूरी निवेश जुटाने में भी मदद करेंगे। यूपी को स्टार्टअप स्थापित करने के मामले में पहले स्थान पर लाने का लक्ष्य है।

    यूपीडेस्को के प्रबंध निदेशक अक्षय त्रिपाठी व रोमिंग सोल्स टेक्नोलाजी के सीईओ दिव्यांशु कुमार शुक्ला ने सभी 75 जिलों में इस अभियान को तेजी के साथ शुरू किए जाने की रणनीति बनाई। इसमें 130 स्टार्टअप केंद्र (इन्क्यूबेटर) व डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय भी मदद करेंगे। दिव्यांशु कुमार शुक्ला ने बताया कि उनका लक्ष्य सरकार की योजनाओं का बेहतर ढंग से प्रचार-प्रसार करना है।

    अभी तक प्रदेश में करीब आठ हजार स्टार्ट अप स्थापित किए जा चुके हैं और वह चौथे स्थान पर है। नई स्टार्टअप नीति 2020 में वर्ष 2025 तक 10 हजार स्टार्टअप स्थापित करने का लक्ष्य है। जो कि कुछ महीनों में ही पूरा हो जाएगा। महाराष्ट्र स्टार्टप स्थापित करने के मामले में नंबर एक पर है। जल्द यूपी को नंबर एक बनाने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है।